Advertisement
जामा के पास रेलवे ट्रैक उड़ाने की कोशिश
बची इंटरसिटी एक्सप्रेस एक बम फटा, पांच बम बरामद बासुकिनाथ (दुमका) : बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन व जामा हाल्ट के बीच सुगनीबाद गांव के समीप 57/3-4 किलोमीटर पर असामाजिक तत्वों द्वारा रेलवे ट्रैक को उड़ाने का प्रयास विफल रहा. ट्रैक पर रखे गये छह बम में से एक ही फटा. घटना शुक्रवार की सुबह पांच बजे […]
बची इंटरसिटी एक्सप्रेस एक बम फटा, पांच बम बरामद
बासुकिनाथ (दुमका) : बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन व जामा हाल्ट के बीच सुगनीबाद गांव के समीप 57/3-4 किलोमीटर पर असामाजिक तत्वों द्वारा रेलवे ट्रैक को उड़ाने का प्रयास विफल रहा. ट्रैक पर रखे गये छह बम में से एक ही फटा.
घटना शुक्रवार की सुबह पांच बजे की है. बम धमाके की आवाज पर आसपास के कुछ युवकों ने जामा पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद जामा थाना प्रभारी फरीद आलम ने रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी. थाना प्रभारी ने ट्रैक के बगल से प्लास्टिक में रखे पांच जिंदा बम को बरामद किया.
पुलिस के अनुसार, बरामद बम कम क्षमतावाला था. पुलिस ने बम को थाने में लाकर उसे पानी से भरे बाल्टी में रख कर डिफ्यूज किया. बताया जाता है कि इसी ट्रैक से होकर सुबह करीब 7.30 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस व लोकल ट्रेन को गुजरनी थी. उससे पहले ही बम को हटा कर डिफ्यूज कर दिया गया. इस घटना में किसी तरह की कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement