10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ट्रैक पर बम फटा, बची इंटरसिटी एक्सप्रेस

बासुकिनाथ (दुमका) : बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन व जामा हाल्ट के बीच सुगनीबाद गांव के समीप 57/3-4 किलोमीटर पर असामाजिक तत्वों द्वारा रेलवे ट्रैक को उड़ाने का प्रयास विफल रहा. रखे गये छह बम में से एक ही फटा.घटना शुक्रवार की सुबह पांच बजे की है. बम धमाके की आवाज पर आसपास के कुछ युवकों ने […]

बासुकिनाथ (दुमका) : बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन व जामा हाल्ट के बीच सुगनीबाद गांव के समीप 57/3-4 किलोमीटर पर असामाजिक तत्वों द्वारा रेलवे ट्रैक को उड़ाने का प्रयास विफल रहा. रखे गये छह बम में से एक ही फटा.घटना शुक्रवार की सुबह पांच बजे की है. बम धमाके की आवाज पर आसपास के कुछ युवकों ने जामा पुलिस को इसकी सूचना दी. जामा थाना प्रभारी फरीद आलम ने रेल अधिकारियों को इसकी सूचना दी. थाना प्रभारी ने ट्रैक के बगल से प्लास्टिक में रखे पांच जिंदा बम को बरामद किया.
पुलिस के अनुसार, बरामद बम कम क्षमतावाला था. पुलिस ने बम को थाने में लाकर उसे पानी से भरे बाल्टी में रख कर डिफ्यूज किया.
इसी ट्रैक से गुजरने वाली थी इंटरसिटी एक्सप्रेस : बताया जाता है कि इसी ट्रैक से होकर सुबह करीब 7.30 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस व लोकल ट्रेन को गुजरनी थी. उससे पहले ही बम को हटाकर डिफ्यूज कर दिया गया. इस घटना में किसी तरह की कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई.
रेलवे के पीडब्ल्यूआइ एवं आरपीएफ घटना स्थल पर पहुंच कर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया. आरक्षी अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू भी पुलिस बल के साथ घटना स्थल रेलवे ट्रैक पर पहुंचे. एसपी ने घटना की बारीकी से निरीक्षण किया.
रेलवे के टेक्निकल अधिकारियों से बातचीत की. पुलिस पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिये. इस दरम्यान इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब पौने दो घंटे तक बासुकिनाथ स्टेशन पर ही रुकी रही. सुबह करीब 8.45 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस को बासुकिनाथ से दुमका के लिए रवाना किया गया. वहीं लोकल ट्रेन भी बासुकिनाथ में ही रुकी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें