प्रतिनिधि, रानीश्वरआसनबनी उच्च विद्यालय में 380 छात्रों का पठन पाठन दो शिक्षकों के भरोसे चल रहा है. वषोंर् से यहां शिक्षक की कमी है़ आसनबनी के बच्चों की पढ़ाई भगवान भरोसे चल रहा है़ आसनबनी उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कानन बिहारी पाल ने बताया कि आसनबनी उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक के अलावा ग्यारह शिक्षक का पद सृजित है़, लेकिन इसके बावजूद यहां दो शिक्षक पदस्थापित हैं तथा एक शिक्षक यहां प्रतिनियुक्त है़ं कानन बिहारी पाल बंगला विषय के शिक्षक हैं जबकि एक अन्य शिक्षक मनोज जॉन हांसदा अंग्रेजी विषय के शिक्षक हैं़ आसनबनी मध्य विद्यालय से एक शिक्षक अमियो दत्त को उच्च विद्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है़ श्री दत्त सामाजिक विज्ञान के शिक्षक हैं़ प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री पाल ने बताया कि वर्ग नवम में 210 व दशम में 170 छात्र-छात्राएं है़ं एक शिक्षक को कार्यालय का कार्य भी संभालना पड़ता है़ विज्ञान, गणित, हिंदी, संस्कृत आदि विषय के शिक्षकों का पद रिक्त रहने से बच्चों को परेषानी झेलनी पड़ रही है़ प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री पाल ने बताया कि शिक्षक पदस्थापन के लिए कई बार पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है़ यहां के अभिभावक भी शिक्षकों के पदस्थापन की मांग कर रहे हैं़ आसनबनी के आसपास में उच्च विद्यालय नहीं रहने से रानीश्वर प्रखंड के अलावा शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के गांवों से भी बच्चे पढ़ने आते हैं़.
BREAKING NEWS
दो शिक्षकों के भरोसे संचालित हो रहा है विद्यालय// 380 छात्रों पठन पाठन भगवान भरोसे
प्रतिनिधि, रानीश्वरआसनबनी उच्च विद्यालय में 380 छात्रों का पठन पाठन दो शिक्षकों के भरोसे चल रहा है. वषोंर् से यहां शिक्षक की कमी है़ आसनबनी के बच्चों की पढ़ाई भगवान भरोसे चल रहा है़ आसनबनी उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कानन बिहारी पाल ने बताया कि आसनबनी उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक के अलावा ग्यारह शिक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement