23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा बिना समाज का विकास नहीं : बीपीओ

प्रतिनिधि, मसलियामॉडल लोक शिक्षा केंद्र रांगा में सोमवार को साक्षर भारत क ार्यक्रम के तहत चार दिवसीय गैर आवासीय भीटी प्रशिक्षण का उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित कर किया गया. इस प्रशिक्षण का उद्घाटन शिक्षा विभाग के बीपीओ मार्शल ऋषिराज टुडू, प्रखंड क ार्यक्रम प्रबंधक नारायण चंद्र महतो व संयोजक सुबाराम मिर्धा ने संयुक्त रूप से द्वीप […]

प्रतिनिधि, मसलियामॉडल लोक शिक्षा केंद्र रांगा में सोमवार को साक्षर भारत क ार्यक्रम के तहत चार दिवसीय गैर आवासीय भीटी प्रशिक्षण का उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित कर किया गया. इस प्रशिक्षण का उद्घाटन शिक्षा विभाग के बीपीओ मार्शल ऋषिराज टुडू, प्रखंड क ार्यक्रम प्रबंधक नारायण चंद्र महतो व संयोजक सुबाराम मिर्धा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कि या. मौके पर बीपीओ श्री टुडू ने कहा कि हर मानव को शिक्षित होना जरूरी है. निरक्षर रहकर वे अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ा पायेगा, लोग शिक्षित होगें,तो समाज दिन-दिन आगे बढ़ेगा. बीपीएम श्री महतो ने कहा कि प्रखंड में सार्वे के अनुसार 16140 लोग आज भी निरक्षर है. निरक्षरों को साक्षर क रना हम सभी को दायित्व है. साक्षर भारत कार्यक्र म के तहत चयनित भीटी वैसे निरक्षरों को पढ़ाकर साक्षर करेंगे तो दुमका जिला एक साक्षर जिले के रूप में अव्वल होगा. मसलिया प्रखंड क े मॉडल लोक शिक्षा कंेद्र रांगा के अलावे बास्कीडीह, मसानजोड़, धोबनारिण बहाल, बड़ाडुमरिया, खुटोजोड़ी व कुंबना पंचायतों में भी साक्षरता भीटी प्रशिक्षण शुरू किया गया. यह प्रशिक्षण 28 मई तक चलेगा. मौके पर मुखिया चिंतामुनी हांसदा, ग्रामप्रधान लखिंदर मरांडी, दरबारी मुर्मू, परमेश्वर मुर्मू, काजल कुमार दास, निमाई चंद मंडल आदि पे्ररक मौजूद थे…………………………………फोटो-25 डीएमके/मसलिया1. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन करते व कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथि व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें