13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम// मलुटी के गलियों को बनाया जायेगा सुंदर

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाप्रखंड के ऐतिहासिक मंदिरों के गांव मलुटी में मुख्यमंत्री रघुवर दास रात्रि विश्राम के बाद प्रात: 6 बजे तारापीठ पूजा करने चले गये़ तारापीठ से लौटकर मां मौलिक्षा मंदिर मलुटी में पूजा अर्चना की. मौलिक्षा मंदिर से निकलकर मुख्यमंत्री ने गांव का पैदल भ्रमण कर मंदिरों का दर्शन किया़ इस क्रम में मलुटी के […]

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाप्रखंड के ऐतिहासिक मंदिरों के गांव मलुटी में मुख्यमंत्री रघुवर दास रात्रि विश्राम के बाद प्रात: 6 बजे तारापीठ पूजा करने चले गये़ तारापीठ से लौटकर मां मौलिक्षा मंदिर मलुटी में पूजा अर्चना की. मौलिक्षा मंदिर से निकलकर मुख्यमंत्री ने गांव का पैदल भ्रमण कर मंदिरों का दर्शन किया़ इस क्रम में मलुटी के ग्रामीण पथों को बदहाल देख उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को पथों पर टाईल्स लगाने व जल निकासी के लिए नाली निर्माण करने का निर्देश दिया़ मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव कुमुद वरण राय ने मुख्यमंत्री को मंदिरों के दीवारों को नष्ट कर रही जड़ों को दिखलाया़ मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को ग्रामीणों के सहयोग से मंदिरों का संरक्षण, मंदिरों के पथ पर टाइल्स लगाने व नाली का निर्माण करने का निर्देश दिया़ मौके पर समाज कल्याण मंत्री लोईस मरांडी, मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव, पंचायत के मुखिया श्याम मरांडी, उत्पल चौधरी मौजूद थे.—————————फोटो 24 शिकारीपाड़ा 1,2 ,3——————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें