प्रतिनिधि, रानीश्वरसदर प्रखंड के पारसिमला पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र बसमता में ग्रामीणों को समुचित चिकित्सा सेवा नहीं मिल पा रहा है. यहां दो एएनएम पदस्थापित है. बांसमाता के नाम से संलालित स्वास्थ्य उपकेंद्र नीमपहाड़ी में स्थित है. जहां पर स्वास्थ्य उपकेंद्र स्थित है उसके आसपास एक भी घर नहीं है. स्वास्थ्य उपकें द्र के लिए नया भवन भी बनाया गया है. उसके पीछे स्वास्थ्य कर्मियों के रहने के लिए आवास भी बनाया गया है. स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य केंद्र तो खोलते हैं, लेकिन आवास में कोई नहीं रहते. चारों ओर झाडि़यां उग आयी हैं. स्वास्थ्य केंद्र में बिजली की व्यवस्था नहीं रहने यहां गर्भवती महिलाओं की प्रसव कराने की व्यवस्था भी नहीं है. बांसमाता के ग्रामीणों का कहना है कि आबादी के बीच स्वास्थ्य केंद्र भवन बनाये जाने से ग्रामीणों को लाभ मिलता. बसमता स्वास्थ्य केंद्र लिये जब भवन नहीं था. उस समय आबादी के बीच भाड़े के मकान में स्वास्थ्य केंद्र संचालित होता था. सुनसान जगह पर भवन बनाये जाने से महिला स्वास्थ्य कर्मी आवास में रहना नहीं चाहती है.फोटो 29 डीएमके/रानीश्वरप्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र बसमता व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बना आवास………………………………………………स्कूली बच्चों के बीच वाद विवाद प्रतियोगितारानीश्वर . स्कूल चलें चलायें अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में बच्चों के बीच बाद विवाद, चित्रांकन प्रतियोगिता कराया गया. स्कूलों में नामांकन के बाद बच्चों के ठहराव के लिए शिक्षकों के अलावा उनके अभिभावकों से भी बच्चे को प्रतिदिन स्कूल भेजने का अपील किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र बसमता में ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है स्वास्थ्य सेवा
प्रतिनिधि, रानीश्वरसदर प्रखंड के पारसिमला पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र बसमता में ग्रामीणों को समुचित चिकित्सा सेवा नहीं मिल पा रहा है. यहां दो एएनएम पदस्थापित है. बांसमाता के नाम से संलालित स्वास्थ्य उपकेंद्र नीमपहाड़ी में स्थित है. जहां पर स्वास्थ्य उपकेंद्र स्थित है उसके आसपास एक भी घर नहीं है. स्वास्थ्य उपकें द्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement