Advertisement
..और दौड़ते हुए कुएं में लगा दी छलांग
हंसडीहा : हंसडीहा थाना अंर्तगत छोटी रणबहियार के नजदीक पड़वा गांव में एक अज्ञात व्यक्ति ने कुआं में कूदकर अपनी जान दे दी़ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक ने कुआं में कू दने से पहले कुआं के पास अपने शर्ट को खोलकर रखा, फिर कुआं से कुछ दूर गया और दौड़ते हुए छलांग लगा दी. इस […]
हंसडीहा : हंसडीहा थाना अंर्तगत छोटी रणबहियार के नजदीक पड़वा गांव में एक अज्ञात व्यक्ति ने कुआं में कूदकर अपनी जान दे दी़ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक ने कुआं में कू दने से पहले कुआं के पास अपने शर्ट को खोलकर रखा, फिर कुआं से कुछ दूर गया और दौड़ते हुए छलांग लगा दी.
इस घटना को देख ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे. कुआं की गहराई एवं अधिक मात्र पानी होने के कारण ग्रामीणों ने किसी तरह लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति को निकाला़ लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी़
घटना की सूचना हंसडीहा थाना को मिलने के साथ पुलिस घटना स्थल पर पहुंची़ पुलिस ने शव को पहचान के लिए घटना स्थल के समीप छोटी रणबहियार, आलुवाड़ा, खुटहन, सिलठा सहित कई गांव में गया.
लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हुई. इस घटना को लेकर थाना में चौकीदार के बयान पर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा गया है. थाना प्रभारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है़
बज्रपात से एक मवेशी की मौत : मसलिया : प्रखंड के गोडमाला गांव में बज्रपात से एक गाय की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव के किसान विकास राय की गाय मंगलवार को सुवह करीब आठ बजे मैदान में चर रही थी. तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और बज्रपात भी हुआ और बज्रपात की चपेट में आकर विकास राय की गाय मर गयी. किसान विकास राय ने बताया कि गाय के मारे जाने से उसे पांच हजार रूपये की आर्थिक क्षति हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement