29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामा के दर्जनों स्थानों पर चड़क पूजा का आयोजन/ चुटोनाथ मंदिर में भी जुटेंगे आज श्रद्धालु

प्रतिनिधि, जामाजामा प्रखंड के विभिन्न इलाकों में चड़क पूजा की तैयारी जोरों पर है. मुख्य पूजा बेदिया पंचायत के चुटोनाथ मंदिर में होता है. चुटोनाथ के पहाड़ी बाबा मंदिर में व्रत करने वाले व्रती सप्ताह भर से शुद्ध एवं शाकाहारी भोजन करते हैं. मुख्य पुजारी मनोज राय ने बताया कि इस पूजा में 22 मौजा […]

प्रतिनिधि, जामाजामा प्रखंड के विभिन्न इलाकों में चड़क पूजा की तैयारी जोरों पर है. मुख्य पूजा बेदिया पंचायत के चुटोनाथ मंदिर में होता है. चुटोनाथ के पहाड़ी बाबा मंदिर में व्रत करने वाले व्रती सप्ताह भर से शुद्ध एवं शाकाहारी भोजन करते हैं. मुख्य पुजारी मनोज राय ने बताया कि इस पूजा में 22 मौजा के हजारों भक्त जुटेंगे, जिसमें चुटो, बेदिया, अमलाचातर, डोमनपहाड़ी, कदमपुर, वारुडीह, दिग्घी आदि शामिल हैं. मंगलवार की रात को जागरण सहित अन्य अनुष्ठान आयोजित किये जायेंगे. दहकते अंगारों को हंसते-हंसते पार करने से लेकर अन्य हठयोग इस पूजा का आकर्षण होता है. बुधवार को पहाड़ी बाबा को बलि दी जायेगी. इसके अलावा सरसाबाद के दलदली, सिकटिया पंचायत के नोखिला, आसनसोल कुरुवा पंचायत के बसकिया, खटंगी पंचायत के चोरकटटा, बेदिया के झंझरा पहाड़ी, चिगलपहाड़ी आदि स्थलों पर चड़क पूजा का आयोजन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें