13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण व शिक्षिका के विवाद में नव प्राथमिक विद्यालय तीन महीने से बंद

प्रतिनिधि, जामाप्रखंड के आसनसोल पंचायत के दुधानी गांव स्थित नव प्राथमिक विद्यालय तीन महीनों से बंद पड़ा है. यही वजह है कि यहां बच्चों की वार्षिक परीक्षा भी नहीं हो पायी है. कल्याण विभाग की ओर से दिये गये छात्रवृत्ति एवं पोशाक का भी वितरण नहीं पाया है. इस विद्यालय में दो पारा शिक्षक सुनैना […]

प्रतिनिधि, जामाप्रखंड के आसनसोल पंचायत के दुधानी गांव स्थित नव प्राथमिक विद्यालय तीन महीनों से बंद पड़ा है. यही वजह है कि यहां बच्चों की वार्षिक परीक्षा भी नहीं हो पायी है. कल्याण विभाग की ओर से दिये गये छात्रवृत्ति एवं पोशाक का भी वितरण नहीं पाया है. इस विद्यालय में दो पारा शिक्षक सुनैना देवी व उषा कुमारी कार्यरत हैं. विद्यालय की शिक्षिका सह सचिव सुनैना देवी व ग्रामीणों के बीच कुछ विवाद हो गया था. जिसे लेकर नागो पुजहर आदि ग्रामीणों ने विवाद को थाना तक पहुंचा दिया. इस मामले में तत्कालीन बीइइओ विद्यानंद मुर्मू ने ग्रामीणों की भावना को देखते हुए सुनैना देवी की प्रतिनियुक्ति दोंदिया विद्यालय में करा दिया. जबकि उषा कुमारी की अस्वस्थ रहने के मद्देनजर उत्क्रमित मध्य विद्यालय गेनुवामारनी की सहायक शिक्षिका हसीना वानों की प्रतिनियुक्ति की गई. लेकिन एकअप्रैल को बीइइओ वंदना कुमारी सिंह ने सुनैना देवी की प्रतिनियुक्ति को रद्द कर पुन: एनपीस दुधानी में पदस्थापित कर दिया है. जिस पर ग्रामीणों ने उन्हें विद्यालय में प्रवेश से मना करते हुए विरमित पत्र की मांग की है. ‘एक अप्रैल से सुनैना देवी का पदस्थापन एनपीएस दुधानी में किया गया है और उनके योगदान में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होता है, तो इसे सुलझा लिया जायेगा.’वंदना कुमारी सिंह, बीइइओ, जामा ‘ शिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण विद्यालय में विवाद गहराता जा रहा है, जिसका परिणाम बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. यह दुभार्ग्यपूर्ण है. महारानी पावरिया, मुखिया, आसनसोल कुरूवा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें