रानीश्वर. सुखजोड़ा पंचायत भवन के रात्रि प्रहरी के पद पर दो साल से कार्य कर रहे बबलू भंडारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन देकर मानदेय भुगतान का अनुरोध किया है़ रात्रि प्रहरी के रूप में श्री भंडारी 19 अगस्त 2012 से काम कर रहा है़ पंचायत कार्यकारिणी की 23 मई 2013 की बैठक में श्री भंडारी को रात्रि प्रहरी के अनुमोदन भी दिया गया है़ लंबे समय से मानदेय नहीं मिलने पर उन्होंने पंचायत के मुखिया, प्रखंड प्रमुख तथा तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार भगत को आवेदन दिया था़ इन पदाधिकारियों ने भी मानदेय देने की अनुशंसा की है़ मिली जानकारी के अनुसार पंचायत भवन के रात्रि प्रहरी को मानदेय देने का सरकारी आदेश प्राप्त नहीं होने के कारण अभी तक उनको मानदेय नहीं मिली है़ उधर सरकार विभिन्न पंचायत को बिना रात्रि प्रहरी के ही कंप्यूटर सेट, जेनरेटर, सोलर सिस्टम व अन्य सामग्री उपलब्ध करा दी है़ उसकी सुरक्षा भगवान भरोसे है़ बहुत सारे पंचायत में रात्रि प्रहरी का चयन नहीं किया गया है़ पंचायत को उपलब्ध कराये गये सामान कई पंचायतों में मुखिया या पंचायत सचिव के जिम्मे है़ ———————–राम नवमी पर्व धूमधाम से मनारानीश्वर. राम नवमी पर्व प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया़ कदमा, आसनबनी, सादीपुर, रघुनाथपुर, रानीश्वर, चोपाबाथान, सिजुआ, निझुरीमोड़, सुखजोड़ा, महेशखाला, महिशबाथान आदि गांवों में रामनवमी पूजा धूमधाम से की गयी. उपलक्ष्य में विभिन्न गांवों में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया़ उधर सदर प्रखंड के मुरजोड़ा, रानीबहाल, मसानजोर, पारसिमला आदि गांवों में भी धूमधाम से रामनवमी मनाया गया़—————————-
BREAKING NEWS
डीपीआरओ से मानदेय भुगतान का अनुरोध
रानीश्वर. सुखजोड़ा पंचायत भवन के रात्रि प्रहरी के पद पर दो साल से कार्य कर रहे बबलू भंडारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन देकर मानदेय भुगतान का अनुरोध किया है़ रात्रि प्रहरी के रूप में श्री भंडारी 19 अगस्त 2012 से काम कर रहा है़ पंचायत कार्यकारिणी की 23 मई 2013 की बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement