जामा . शुक्रवार को दिन के 10 बजे देवघर से दुमका जा रही हुन्डई की इयोन कार बीआर 10 बी 5020 जामा थाना क्षेत्र के सिलान्दा और मुड़माला के बीच तीखी मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे सिमेंट के पीलर को तोड़ते हुए एक शीशम के पेड़ से जा टकरायी़ कार में बैठे लोगो को हल्की चोट लगी है़ जानकारी के मुताबिक कार में बैठे लोग भागलपुर के थे जो बासुकिनाथ से पूजा कर अपने संबंधी के घर दुमका जा रहे थे़ घटना थाना से महज दो किलोमीटर के दूरी पर हुई थी. राहगीरों ने घटना की जानकारी थानेदार को फोन पर दिया. सामाचार लिखे जाने तक गाड़ी मालिक ने कार को घटना स्थल से लेकर जा चुका था. ——————-फोटोजामा-कार…………………….गछकटवा गिरोह सक्रियजामा . जामा जामताड़ा पीडब्ल्यूडी पथ के किनारे लगे कीमती शीशम व सागवान के पेड़ों पर गछकटवा गिरोह सक्रिय है. गुरुवार की रात चतरा एवं भैरोपुर के बीच सड़क के किनारे लगे शीशम के तीन पेड़ को चोर काटकर ले गया. इससे बचे छोटे डाल व पत्ते वहां मवेशियों का चारा बन रहा है. एक अनुमान के तहत अब तक सैकड़ों पेड़ काटे जा चुके हैं…………………………………….जामा-पेड़
BREAKING NEWS
क्राईम// अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई
जामा . शुक्रवार को दिन के 10 बजे देवघर से दुमका जा रही हुन्डई की इयोन कार बीआर 10 बी 5020 जामा थाना क्षेत्र के सिलान्दा और मुड़माला के बीच तीखी मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे सिमेंट के पीलर को तोड़ते हुए एक शीशम के पेड़ से जा टकरायी़ कार में बैठे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement