Advertisement
स्वाइन फ्लू से लड़ने की तैयारी महज दिखावा
दुमका में बना आईसोलेशन वार्ड फांक रहा धूल दुमका : दुमका में स्वास्थ्य महकमा स्वाइन फ्लू को लेकर कितना चौकस है, इसका अंदाजा तो सदर अस्पताल में बनाये गये आईसोलेशन वार्ड को देखकर सहज ही लगाया जा सकता है. सदर अस्पताल में पहले से चल रहे मनोचिकित्सा केंद्र के उन दो कमरे को ही आईसोलेशन […]
दुमका में बना आईसोलेशन वार्ड फांक रहा धूल
दुमका : दुमका में स्वास्थ्य महकमा स्वाइन फ्लू को लेकर कितना चौकस है, इसका अंदाजा तो सदर अस्पताल में बनाये गये आईसोलेशन वार्ड को देखकर सहज ही लगाया जा सकता है. सदर अस्पताल में पहले से चल रहे मनोचिकित्सा केंद्र के उन दो कमरे को ही आईसोलेशन वार्ड का नाम दे दिया गया है, जो महीनों से बंद थे.
इसमें संसाधन नाम की कोई चीज ही नहीं है. एक कमरे में जो चार बेड इसमें पड़े हुए हैं, वे भी बेतरतीब रखे हुए हैं. धूल की इतनी मोटी परत उसमें जमी हुई है कि हाल में कभी सफाई तक नहीं हुई. बेड पर चादर भी नहीं है. पास में नालियां बजबजा रही हैं. पीछे भी कचरा फेंका गया है, जिसके दरुगध से बैठना तो दूर गुजरना तक मुश्किल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement