प्रतिनिधि, दुमकाशहर के गांधी मैदान में रविवार से हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट एक्सपो डिजनीलैंड मेला लगेगा. रविवार की शाम साढ़े सात बजे इसका उद्घाटन नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित करेंगी. इस मेले में रंग बिरंगे साज सज्जा व लाइटिंग लोगों को रिझायेगी. डिजनीलैंड का मुख्य द्वार इस बार डिजिटल लाइट से बना है, जो काफी भव्य होगा.टोरा टोरा व चांद तारा झूला होगा आकर्षण का केंद्र डिजनीलैंड मेला में टोरा टोरा व चांद तारा झूला मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. इसके अलावे मेले में विभिन्न प्रांतो से आए हैंडीक्राफ्ट आईटमों के दर्जनों स्टॉल लगाये गये हैं. जिसमें त्रिपूरा का कैन फर्नीचर एवं सहारनपुर के हस्तशिल्प, ज्वेलरी, खिलौने, परिधान, गृहपयोगी साजोसामान, लेडिज शू व सैंडल, क्रॉकरी, अचार व मुुरब्बा, जयपुरी लहंगा, चूड़ी व कंगन, भदोई के कालीन, वास्तु से जुड़ी फेंगशुई आदि शामिल हैं. 15 प्रकार के लगे हैं झूलेशाम 4 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक चलने वाले इस मेले में छोटे बड़े कुल मिलाकर 15 झूले लगाये गय हैं. साथ ही इंडियन एवं चाइनीज फूड के अलावे मुंबई चौपाटी की भेलपुरी व पावभाजी, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स आदि का भी स्टॉल लगाया गया है. ……………………..फोटो28-दुमका- डिजनीलैंड
BREAKING NEWS
गांधी मैदान में आज से लगेगा डिजनीलैंड मेला
प्रतिनिधि, दुमकाशहर के गांधी मैदान में रविवार से हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट एक्सपो डिजनीलैंड मेला लगेगा. रविवार की शाम साढ़े सात बजे इसका उद्घाटन नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित करेंगी. इस मेले में रंग बिरंगे साज सज्जा व लाइटिंग लोगों को रिझायेगी. डिजनीलैंड का मुख्य द्वार इस बार डिजिटल लाइट से बना है, जो काफी भव्य होगा.टोरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement