शिकरीपाड़ा: अंचल परिसर में सीओ मोहन लाल मरांडी ने अवैध रूप से सड़क किनारे पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने, अवैध रूप से चल रहे क्रशर खदान की सूचना देने, अफीम की खेती की सूचना देने, सरकारी संपत्ति की रक्षा करने, चोरी होने पर प्राथमिकी दर्ज कराने, अगलगी व दुर्घटना होने पर सूचना देने, ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले मानव तस्करी की सूचना देने, सरकारी जमीन को अतिक्रमण से बचाने एवं साफ सुथरे वर्दी में डयूटी करने का निर्देश ग्रामीण पुलिस को दिया.
मौके पर ग्रामीण पुलिस के अंचल अध्यक्ष ध्रुवज्योति चक्रवर्ती, हराधन मोहली, विपद तारण राय, भलटु राय, सुकदेव लोहार, सुकुमार मिर्धा, सरस्वती हेंब्रम, सुकमुनी किस्कू, चिंतामनी सिंह, गणेश मिर्धा, अर्पण मिर्धा आदि मौजूद थे.