– वाहन में लदा था दो टन कोयला- चालक गिरफ्तार, मालिक फरारप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ादुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर चायपानी के पास पुलिस ने दो टन अवैध कोयला से लदा टाटा मैजिक को जब्त कर लिया है. बगैर नंबर वाले इस गाड़ी के चालक राघव राय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसआइ निस्तोर केरकेट्टा ने बताया कि थाना कांड संख्या 22/15 में लिपिका यात्री बस में यात्रियों से की गयी लूटपाट के मामले में एसआइ राजनीति पांडेय व अन्य पुलिस बल के साथ रामपुरहाट से लौट रहे थे. इसी क्रम में चायपानी के पास चालक पुलिस को देखकर बिना नंबर वाले टाटा मैजिक को लेकर भागने लगे. पीछा करने पर थोड़ी दूर जाकर चालक ने गाड़ी रोक दी. चालक को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने पूछा तो उसने बताया कि भागने वाला गाड़ी मालिक रामगढ़ के धोवा गांव निवासी मुन्ना रजक था. चालक ने बताया कि मुन्ना रजक अपने घर से 20 बोरा कोयला लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था. गिरफ्तार चालक राघव राय को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर दुमका भेज दिया गया. इस मामले में दोनों के विरुद्ध भादवि की दफा 414 व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. ………………………लकड़ी चोर गिरफ्तार जामा . दुमका मसलिया पथ के अमलाचातर गांव के पास शुक्रवार की रात पुलिस ने गश्ती के दौरान एक लकड़ी चोर को गिरफ्तार कर लिया. दो अवैध लकड़ी को बाइक पर लाद कर दुमका ले जा रहा था. गिरफ्तार युवक मसलिया थाना अंतर्गत शीतपहाड़ी गांव का निवासी सदाकत उर्फ वकील अंसारी है. पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में उसे रोका, तो उसने ना तो बाइक का कागजात दिखाया और ना ही लकड़ी का. युवक को एएसआइ रामरूप पासवान के लिखित आवेदन पर जामा थाना कांड संख्या 13/15 में आरोपी बनाते हुए भादवि की दफा 414 और आइएफए 33 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
ओके… अवैध कोयले से लदा वाहन जब्त
– वाहन में लदा था दो टन कोयला- चालक गिरफ्तार, मालिक फरारप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ादुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर चायपानी के पास पुलिस ने दो टन अवैध कोयला से लदा टाटा मैजिक को जब्त कर लिया है. बगैर नंबर वाले इस गाड़ी के चालक राघव राय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसआइ निस्तोर केरकेट्टा ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement