ePaper

क्राइम// मारपीट में दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज

21 Feb, 2015 11:04 pm
विज्ञापन
क्राइम// मारपीट में दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज

कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकाशहर के बांधपाड़ा और शिवपहाड़ प्रोफेसर कोलोनी में शुक्रवार को हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. बांधपाड़ा के कुंदन कुमार साह ने शिवपहाड़ प्रोफेसर कॉलोनी के रंजन कापरी, राहुल कापरी एवं 15-20 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. आरोप लगाया है कि घर के […]

विज्ञापन

कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकाशहर के बांधपाड़ा और शिवपहाड़ प्रोफेसर कोलोनी में शुक्रवार को हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. बांधपाड़ा के कुंदन कुमार साह ने शिवपहाड़ प्रोफेसर कॉलोनी के रंजन कापरी, राहुल कापरी एवं 15-20 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. आरोप लगाया है कि घर के पीछे मैदान में चचेरा भाई अमरजीत कुमार ऊर्फ मोनम टहल रहा था वहां मोहल्ले की लड़कियां भी टहल रही थी. रंजन और राहुल द्वारा अभद्र व्यवहार को लोकर अमरजीत से कहा सुनी होने लगा. इसपर सभी मिलकर अमरजीत को खींचकर अपने घर ले जाकर बंद कर दिया. वहीं कुंदन को मारकर घायल कर दिया. दूसरे पक्ष के रंजन कापरी ने मारपीट की घटना को लेकर बांधपाड़ा के रंजन कापरी, राहुल कापरी एवं 20 अज्ञात को विरुद्ध मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है……………………दो दिनों तक चली एलआरपीशिकारीपाड़ा . थाना क्षेत्र के नक्सलवाद प्रभावित गांवों में नक्सलियों के विरुद्ध सघन सर्च अभियान एसआइ राजनीति पांंडे के नेतृत्व में शुक्रवार से शनिवार तक चलाया गया. सर्च अभियान के क्रम में लेवाड़पाड़ा, कुसुमघाटी, राजुपाड़ा, भुटकांदर, सीतासाल, चंदनगडि़या सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया गया. 21 नवंबर को सर्च अभियान के दौरान सीतासाल के पास एक नक्सली कैंप को ध्वस्त किया गया था. जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, दरी, वर्तन, कपड़ा, खानेझ्रपीने का सामान, सौंदर्य प्रसाधन, नक्सली साहित्य आदि बरामद किया गया था. सर्च अभियान में जामा थाना प्रभारी फरीद अहमद झारखंड जगुवार के निरीक्षक व जवान शामिल थे.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar