सरैयाहाट. प्रस्तावित सर्वाधाम हॉल्ट स्टेशन का विकास अनुमानित 3.34 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. यात्रियों की सुविधा और सुगम्यता बढ़ाने के लिए सर्वाधाम हॉल्ट के लिए व्यापक विकास योजना तैयार की गयी है. इस पहल के तहत आधुनिक यात्री-अनुकूल सुविधाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को क्रियान्वित करने की योजना बनायी जा रही है. यहां बनने वाले प्रमुख बुनियादी ढांचे में टिकट काउंटर के साथ एकीकृत प्रतीक्षालय और स्वच्छता व सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय शामिल हैं. प्लेटफ़ॉर्म को शेड से आच्छादित करने और बैठने की व्यवस्था के साथ उच्च-स्तरीय मानक के अनुसार विकसित किया जाएगा. निरंतर और स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल आपूर्ति प्रणाली से जुड़े वाटर बूथ की व्यवस्था की जाएगी. सीलिंग फैन और लाइटिंग पोल लगाकर यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाया जाएगा. सर्वाधाम हॉल्ट स्टेशन का शिलान्यास केवल भौतिक अवसंरचना की शुरुआत नहीं है. यह सर्वाधाम और आसपास के गांवों के हजारों निवासियों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण और बेहतर कनेक्टिविटी की दिशा में एक मार्ग प्रशस्त करता है. इस हॉल्ट स्टेशन के निर्माण के बाद बेहतर परिवहन सुविधा इस क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और व्यावसायिक अवसरों के विकास में सहायक होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

