प्रतिनिधि, जामा जामा प्रखंड की भुटोकोड़िया पंचायत भवन में सोमवार को विशेष जनता दरबार का आयोजन किया गया. एक सप्ताह पूर्व उपायुक्त द्वारा पंचायत का औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें ग्रामीणों ने कई माह से पेंशन भुगतान नहीं होने की शिकायत की थी. इस पर उपायुक्त ने जामा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ विवेक किशोर को निर्देश दिया था कि एक सप्ताह के भीतर विशेष शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाये. निर्देश के अनुपालन में आयोजित इस दरबार में कुल 244 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 204 का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया. स्वास्थ्य संबंधी 140, बैंक संबंधी 42 तथा वृद्धा पेंशन के 52 आवेदनों में क्रमशः सभी स्वास्थ्य व बैंक मामलों का समाधान हो गया, जबकि पेंशन से जुड़े 22 मामलों का निबटारा किया गया. जेएसएलपीएस के 10 आवेदन लंबित रहे. जनता दरबार में मुखिया कमिशन सोरेन, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष विभीषण मुर्मू, पंचायत सचिव जेवियर हेंब्रम, रोजगार सेवक संगीता टुडू, महिला पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी समेत प्रखंड और अंचल कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

