23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय पेंशनर दिवस पर 15 वरिष्ठ पेंशनरों को किया जाएगा सम्मानित

सभी पेंशनरों का चयन उम्र की वरीयता के आधार पर चयन समिति द्वारा किया गया है. यह सम्मान समारोह भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा दुमका के सौजन्य से आयोजित होगा.

दुमका. झारखंड राज्य पेंशनर समाज के दुमका की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक शनिवार को समाज के सभागार में अध्यक्ष लक्ष्मीकांत ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में आगामी 17 दिसंबर को राष्ट्रीय पेंशनर दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गयी. यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी 80 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष एवं 75 वर्ष से अधिक उम्र की महिला कुल 15 वरिष्ठ पेंशनरों को सम्मानित किया जाएगा. सभी पेंशनरों का चयन उम्र की वरीयता के आधार पर चयन समिति द्वारा किया गया है. यह सम्मान समारोह भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा दुमका के सौजन्य से आयोजित होगा. मुख्य अतिथि एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक होंगे. मीडिया प्रभारी कुंदन झा ने बताया कि सम्मानित होने वाले पेंशनरों में लक्ष्मीकांत ठाकुर, उर्सिला मरांडी, प्रिंसकला टुडू, प्रमिला हेंब्रम, शीलवंती सोरेन, मारिया टेरेसा हेंब्रम, राम गोपाल साह, अजय कुमार घोष, देवेंद्र मंडल, पूरन देशवाल, प्रसादी मंडल, कन्हाई पाल, श्याम नारायण राउत, इंद्रलाल चौधरी एवं वासुदेव मंडल शामिल हैं. सचिव तारिणी प्रसाद कामत ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री एवं झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा जाएगा. कार्यक्रम को लेकर विभिन्न उपसमितियों का गठन किया गया है. इनमें अरुण कुमार झा, रामानंद मिश्र, श्यामा देवी यादव, बालकिशोर कापरी, माधव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, मीडिया प्रभारी कुंदन झा, शंकर झा, अरविंद मिश्रा, प्रद्युम्न शर्मा, विजय कुमार, पूरन देशवाल, जगन्नाथ झा, हीरालाल साह, राधे मिस्त्री, सिंहेश्वर झा, पवन कुमार रविदास, अंजनी कुमार सिंह, पोरेश चंद्र साहा, आनंदी शर्मा, जयकरण मंडल, बाणेश्वर राय, गनौरी राय, अरविंद झा, गणेश साह, हैदर अली, प्रमिला देवी, भुवनेश्वरी देवी, सनातन भूई, सीताराम यादव, प्राण मोहन मुर्मू, रामपत रविदास, अबुल रशीद, कृष्णबल्लव झा, चंद्रशेखर मिश्र, श्रीकांत प्रसाद, दुर्गा प्रसाद चौरसिया सहित अन्य सदस्य शामिल हैं. जानकारी दी गयी कि सरैयाहाट प्रखंड में राष्ट्रीय पेंशनर दिवस 20 दिसंबर को कौशल्या भवन में अपराह्न 12:30 बजे मनाया जाएगा, जिसमें जिले के सभी पदाधिकारियों एवं वरीय सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. अंत में दिवंगत वरीय पेंशनर अखिलेश्वर प्रसाद सिंह एवं ब्रज दुलाल भंडारी के प्रति दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel