मेलर संगठन के बंद से दूसरे दिन भी प्रभावित हुए लोग
दुमका : बेमियादी झारखंड बंद के तहत विभिन्न मार्गो पर जगह-जगह किया गया चक्का जाम आंदोलन दुमका जिले में खत्म हो गया है. बुधवार की देर शाम तक विभिन्न स्थानों पर जाम हटवा दिया गया. शेष स्थानों पर जाम हटाने की कवायद में पदाधिकारी जुटे हुए थे.
इससे पूर्व दिनभर पुलिस-प्रशासन जाम कराने वाले मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के केंद्रीय नेताओं से बातचीत करने के प्रयास में जुटी रही. बाबुपुर में केंद्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह मेलर से डेढ़-दो घंटे की बातचीत के बाद केंद्रीय अध्यक्ष सहित पांच-छह नेताओं को डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं एसडीओ श्याम नारायण राम दुमका लेकर पहुंचे. यहां पुलिस अधीक्षक निर्मल कुमार मिश्र से उनकी वार्ता विफल रही.
गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट में हिंसक घटना की सूचना मिलने के बाद केंद्रीय नेता एसपी से अधूरी बातचीत छोड़कर निकल गये. पुलिस-प्रशासन के पदाधिकारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, पर मेलर नेता नहीं माने. बाद में शाम के वक्त मेलर नेताओं की एसपी से फिर मुलाकात हुई.
इस बार मोरचा की ओर से एसपी को सरकार तक मेलर संगठन की मांगों को पहुंचाने के लिए ज्ञापन सौंपा. मेलर नेताओं ने कहा कि दो महीने के अंदर उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई और भुइयां, घटवाल, खेतौरी व पहाड़िया को एसटी का दरजा नहीं मिला तो वे फिर से अपना आंदोलन शुरु करेंगे.
‘‘मेलर संगठन के शिष्टमंडल ने आकर अनुसूचित जनजाति का दरजा देने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन दिया है. संगठन द्वारा जगह-जगह करवाये गये जाम को भी खत्म कर दिया गया है’’
निर्मल कुमार मिश्र, एसपी
एसपी से वार्ता के बाद निकलते दामोदर सिंह मेलर व अन्य.