23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन को दरकिनार कर नया मधु कोड़ा तैयार करना चाहती है कांग्रेस : निशिकांत दुबे

विपक्षी महागठबंधन में संताल परगना साबित होगा बड़ा रोड़ा विपक्षी दलों का केंद्र बिंदु है गोड्डा लोकसभा क्षेत्र गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में 50 हजार करोड़ का विकास कार्य चल रहा है कांग्रेस व झाविमो ने हमेशा झामुमो के साथ धोखा किया दुमका/रांची : गोड्डा सांसद व भाजपा नेता डॉ निशिकांत दुबे ने कहा है कि […]

विपक्षी महागठबंधन में संताल परगना साबित होगा बड़ा रोड़ा
विपक्षी दलों का केंद्र बिंदु है गोड्डा लोकसभा क्षेत्र
गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में 50 हजार करोड़ का विकास कार्य चल रहा है
कांग्रेस व झाविमो ने हमेशा झामुमो के साथ धोखा किया
दुमका/रांची : गोड्डा सांसद व भाजपा नेता डॉ निशिकांत दुबे ने कहा है कि विपक्षी महागठबंधन के लिए संताल परगना एक बड़ा रोड़ा साबित होगा. उन्होंने दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विपक्षी महागठबंधन के लिए संताल परगना और गोड्डा लोकसभा सीट ही सबसे बड़ी समस्या है.
यही वह जगह है, जहां समझौता नहीं हो रहा है. इस पर कांग्रेस का दावा है, तो झाविमो भी ताल ठोक रहा है. उन्होंने कहा कि झामुमो को कांग्रेस जैसे दल ठेंगा दिखाना चाहते हैं. हेमंत सोरेन को दरकिनार कर किसी नये मधु कोड़ा को ये पैदा करना चाहते हैं. इसलिए बिना हेमंत सोरेन की जानकारी के गीता कोड़ा को कांग्रेस में शामिल कर लिया गया.
डॉ दुबे ने कहा कि ऐसे दलों के लिए यहां से चुनाव जीतने का जितना बड़ा सवाल है, उससे ज्यादा सवाल भ्रष्टाचार का है. ये सारे दल गोड्डा को इसलिए केंद्र बिंदु बनाना चाहते हैं, क्योंकि यही एक ऐसा संसदीय क्षेत्र है, जहां सबसे ज्यादा विकास के काम हो रहे हैं. यहां 50 हजार करोड़ का काम अभी चल रहा है.
40 हजार करोड़ का काम गोड्डा लोकसभा की धरती पर उतरने जा रहा है. मतलब एक लाख करोड़ रुपये का काम जहां चल रहा हो, वहां कमीशनखोरी करना इनका मकसद है. डॉ दुबे ने कहा कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में नौ-दस साल से भ्रष्टाचार रुका हुआ है. जन प्रतिनिधियों की कमीशनखोरी बंद है.
देवघर से हावड़ा वाया दुमका ट्रेन जल्द
सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि कवि गुरु एक्सप्रेस का शुभारंभ 10 नवंबर को होगा. हावड़ा-भागलपुर वाया दुमका इस ट्रेन का लाभ तो दुमकावासियों को मिलेगा ही, जल्द ही देवघर से हावड़ा वाया दुमका एक नयी ट्रेन की सौगात भी मिलेगी. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष निवास मंडल, सांसद प्रतिनिधि सीताराम पाठक मौजूद थे़
झारखंड को फिर से लूटना चाहती है कांग्रेस
कांग्रेस झारखंड को फिर से लूटना चाहती है. वह यह चाहती है कि पहले लोकसभा में समझौता हो जाये. विधानसभा के बारे में ये कोई बात नहीं करना चाहते. डॉ दुबे ने कहा कि इस गठबंधन में एकमात्र पार्टी झामुमो ही है, जिससे भाजपा को लगातार संताल परगना या यूं कहें पूरे झारखंड में लड़ना पड़ता है.
गठबंधन की बात कहने वाले ये दल आज झामुमो को पूछने को तैयार नहीं हैं. बाबूलाल सरीखे नेता भी हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद किसी कीमत पर देना नहीं चाहते. निशिकांत ने कहा कि झामुमो इस तरह के बहकावे या राजनीति झांसे में आ गया, तो ठीक वैसी ही स्थिति होगी जैसी शिबू सोरेन की हुई थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel