प्रतिनिधि@शिकारीपाड़ा/दुमका
दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर एनएच 114 ए में जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिमानीजोर में एक ट्रक की चपेट में आने से एक मासूम बच्चे की जान चले जाने के बाद उग्र भीड़ ने ट्रक के चालक को धर दबोचा और उसे गाड़ी से उतारकर बेरहमी से पहले तो पीटा, फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. घटना रविवार दोपहर बाद तकरीबन साढ़े तीन बजे की है. ड्राइवर की हत्या करने के बाद लोग वहां से हट गये. घटना के तकरीबन पैंतालीस मिनट के बाद शिकारीपाड़ा थाना पुलिस दल-बल के साथ पहुंची.
बताया जा रहा है कि बिहार के मुजफ्फरपुर का एक ट्रक (बीआर 06 जीबी-2121) स्टोन चिप्स लेकर शिकारीपाड़ा के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र से दुमका की ओर आ रहा था. इसी दौरान सिमानीजोर के पास डेढ-दो साल का एक बच्चा ट्रक के सामने आ गया, इस दुर्घटना में उसकी (बच्चे की) मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे से बौखलाए लोगों ने ट्रक लेकर भाग रहे चालक को किसी तरह रोका.
ट्रक रोकने बाद गुस्साये लोगों ने पहले तो ड्राइवर की ईंट-पत्थर से पिटायी की फिर उसका गला रेत दिया. खून से लथपथ ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत बालक की पहचान सिमानीजोर-चीरुडीह के रहने वाले रमेश मरांडी के बेटे सिद्धिक मरांडी के रूप में की गयी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन कर रहे हैं. काफी मेहनत के बाद ग्रामीणों को समझा बूझाकर शांत कराया गया है. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

