Advertisement
एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड: नक्सली प्रवीर व सनातन दोषी करार, पांच हुए बरी
दुमका : पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार व उनके पांच अंगरक्षकों की हत्या के मामले में जिला जज मो तौफिकुल हसन ने दो नक्सलियों प्रवीर उर्फ सुखलाल व सनातन बास्की उर्फ ताला को दोषी करार दिया है. इन दोनों को 26 सितंबर को सजा सुनायी जायेगी. पांच अन्य को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया […]
दुमका : पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार व उनके पांच अंगरक्षकों की हत्या के मामले में जिला जज मो तौफिकुल हसन ने दो नक्सलियों प्रवीर उर्फ सुखलाल व सनातन बास्की उर्फ ताला को दोषी करार दिया है. इन दोनों को 26 सितंबर को सजा सुनायी जायेगी. पांच अन्य को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया है.
प्रवीर गिरिडीह जिले के पीरटांड़ के बरवाडीह का रहनेवाला है, जबकि सनातन बास्की दुमका के काठीकुंड प्रखंड के चिरुडीह का रहनेवाला है. वहीं, जो अन्य पांच नक्सली बरी किये गये हैं, उनमें वकील हेंब्रम, लोबिन मुर्मू, सतन बेसरा, मानवेल मुर्मू-1 व मानवेल मुर्मू-2 शामिल हैं.
2 जुलाई 2013 को हुई थी हत्या : 02 जुलाई 2013 को दुमका-पाकुड़ मार्ग पर काठीकुंड के अमतल्ला के पास पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार समेत पांच पुलिसकर्मियों की हत्या भाकपा माओवादियों ने कर दी थी. दुमका में आयोजित डीआइजी की बैठक में शामिल होकर श्री बलिहार पाकुड़ लौट रहे थे.
काठीकुंड से दो-तीन किमी आगे पुलिया के पास ब्रेकर होने के कारण जैसे ही उनकी स्कॉर्पियो धीमी हुई, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में पांच जवान शहीद हो गये. नक्सलियों से घिरने के बाद भी एसपी बलिहार ने हिम्मत नहीं हारी और नक्सलियों पर गोलियां चलायी. इसी बीच उन्हें गोली लग गयी और वह शहीद हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement