दुमका : भारती जनता युवा मोर्चा की बैठक गुरुवार परिसदन भवन में जिलाध्यक्ष अमित रक्षित की अध्यक्षता हुई. बैठक में राष्ट्रीय युवा कार्यसमिति सदस्य मार्टिन किस्कू व प्रदेश मंत्री मनीष दूबे मौजूद थे. प्रदेश मंत्री श्री दूबे ने कहा वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल में भाजपा के कार्यकर्ताओं का निर्मम हत्या व दुर्व्यवहार किया जा रहा है. मार्टिन किस्कू ने कहा कि ममता सरकार व तृणमूल भाजपा और झारखंडियों को ललकारने का काम कर रही है. उनकी भावना को उद्वेलित कर रही है.
कार्यकर्ता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन के नेतृत्व में 11 अगस्त को कोलकाता के लिये कूच करेंगे. संताल परगना के दुमका,साहेबगंज, पाकुड़ व जामताड़ा के भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कोलकाता के लिये रवाना होंगे. उन्होंने कहा कि जिला से 1000 युवा कार्यकर्ता भाग लेंगे. बैठक में मलय नाग, नवल किस्कू, केशव गुप्ता, कुमार गौरव, विक्की राउत, विक्की गुप्ता, अजय पाठक, राज कुमार, रवि शंकर मंडल, अमर सिंह, पिंटू दास, राजीव गुप्ता, जयदेव गोराय, नवदीप मंडल, हेमंत साह, रोहित कुमार, रोहित तिवारी, समीर मिस्त्री, मुन्ना यादव, संदीप सिंह, पंकज झा आदि उपस्थित थे.