ePaper

22 पिस्टल के साथ गन फैक्टरी संचालक गिरफ्तार

6 Jun, 2018 6:15 am
विज्ञापन
22 पिस्टल के साथ गन फैक्टरी संचालक गिरफ्तार

बरहरवा : अवैध गन फैक्ट्री का संचालनकर्ता व मास्टरमाइंड अकरम शेख उर्फ कलूआ बिहारी को तालझारी पुलिस ने मालदा से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 22 पिस्टल व हथियार बनाने की सामग्री बरामद की गयी है. वह जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के लालमाटी गांव का रहनेवाला है. साहिबगंज एसपी एचपी जनार्दनन के […]

विज्ञापन

बरहरवा : अवैध गन फैक्ट्री का संचालनकर्ता व मास्टरमाइंड अकरम शेख उर्फ कलूआ बिहारी को तालझारी पुलिस ने मालदा से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 22 पिस्टल व हथियार बनाने की सामग्री बरामद की गयी है. वह जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के लालमाटी गांव का रहनेवाला है.

साहिबगंज एसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर तालझारी थाना पुलिस मालदा पहुंच कर गिरफ्तार अकरम शेख से पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत ओल्ड मालदा थाना क्षेत्र के नलडुब्बी इलाके में गैरेज की आड़ में गन फैक्ट्री का संचालन करता था. इस कार्य में बिहार राज्य के मुंगेर जिला के सकील अहमद व आजाद हुसैन सहित नौ अन्य अपराधी गिरोह में शामिल थे.

22 पिस्टल के साथ…
मालदा पुलिस अधीक्षक अरीदम सरकार, डीएसपी श्यामल मंडल ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. नलडुब्बी इलाके से 22 पिस्टल व हथियार बनाने का कुछ सामान को बरामद किया. वहां से मास्टरमाइंड अकरम शेख उर्फ कलूआ बिहारी को गिरफ्तारी की गयी. उसकी निशानदेही पश्चिम बंगाल पुलिस बिहार के मुंगेर जिला पुलिस से भी संपर्क किया है. मुंगेर पुलिस सकील व आजाद सहित नौ अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.
आर्म्स सप्लाइ व ट्रेन में अटैची चाेरी मामले में संलिप्त रहा है अकरम
मालदा में गिरफ्तार अकरम शेख उर्फ कलूआ बिहारी आर्म्स की सप्लाइ मामले में कोलकाता पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. वहां भी जेल जा चुका है. अकरम आर्म्स के धंधे में काफी दिनों से संलिप्त है. पूर्व में पाकुड़-बरहरवा रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों से अकरम अटैची चोरी का भी काम करता था. जीआरपी थाने में उसके रिकॉर्ड आज भी दर्ज है. अटैची लिप्टर के धंधे के बाद अकरम पश्चिम बंगाल के मालदा शादी की. वहां पर नलडुब्बी इलाके में गैरेज खोलने के नाम पर एक दुकान भाड़े पर लिया.
बिहार के मुंगेर से कुछ गुर्गों को बुलाकर हथियार बनाने का काम शुरू किया. वहां से बननेवाले हथियार को अकरम साहिबगंज, पाकुड़, भागलपुर व पश्चिम बंगाल में सप्लाइ का काम शुरू कर दिया. इस धंधे में कई स्थानीय अपराधियों की भी संलिप्तता सामने आयी है. पुलिस अपने रडार पर लेकर गंभीरता से पूछताछ कर रही है.
क्या कहते हैं एसपी
फोटो-02- साहेबगंज एसपी एचपी जनार्दनन
अकरम शेख उर्फ कलूआ बिहारी की गिरफ्तारी की सूचना मिली है. साहिबगंज पुलिस मालदा गयी है. वहां पर अकरम से पूछताछ कर रही है. इस मामले में जो भी साहिबगंज जिले के अपराधी शामिल होंगे, उसे पुलिस किसी भी हाल में नहीं छोड़ेगी. अपराध से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेगा.
एचपी जर्नादनन, एसपी, साहिबगंज
नलडुबी से कर रहा था अवैध गन फैक्ट्री संचालन
तालझारी थाना के लालमाटी गांव का रहनेवाला है अकरम शेख
बिहार के मुंगेर जिला से भी जुड़ा है मिनी गन फैक्ट्री का तार
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar