21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करियर गाइडेंस पाकर खिल उठे छात्रों के चेहरे

दुमका : प्रभात खबर द्वारा आयोजित किये गये करियर सह एजुकेशन फेयर के अंतिम दिन दुमका व आसपास के इलाके के सैकड़ों विद्यार्थियों को करियर की दिशा मिली. विशेषज्ञों ने अलग-अलग पाठ्यक्रम को लेकर तथा छात्रों की अभिरुचि के अनुरूप मार्गदर्शन दिया. कुछ विद्यार्थियों ने तो एडमिशन के लिए ऑन स्पॉट सीटें बुक करायी. दुमका […]

दुमका : प्रभात खबर द्वारा आयोजित किये गये करियर सह एजुकेशन फेयर के अंतिम दिन दुमका व आसपास के इलाके के सैकड़ों विद्यार्थियों को करियर की दिशा मिली. विशेषज्ञों ने अलग-अलग पाठ्यक्रम को लेकर तथा छात्रों की अभिरुचि के अनुरूप मार्गदर्शन दिया. कुछ विद्यार्थियों ने तो एडमिशन के लिए ऑन स्पॉट सीटें बुक करायी. दुमका में सर्वाधिक रुझान मेडिकल व इंजीनियरिंग लाइन में दिखा. इस दौरान लक्की ड्रॉ का भी आयोजन हुआ और प्रतिभागियों के नाम की घोषणा भी की गयी.

सेंचुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट
सेंचुरियन यूनिवर्सिब्टी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट द्वारा इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कोर्स, एग्रीकल्चर, एप्लाइड साइंस, मेडिकल टेक्नोलॉजी, रेडियोलोजी एंड इमेजिंग टेक्नोलाॅजी जैसे कोर्स संचालित किये जा रहे हैं. सेंचुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के प्रतिनिधि सुब्रजीत मार्था व मनीष कुमार ने बताया कि संस्थान के सभी कोर्स के पाठ्यक्रम अपडेट हैं. बाजार की मांग के अनुरूप हैं. प्लेसमेंट की भी सुविधा उपलब्ध करायी जाती है.
संपर्क-9122663040
जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा
जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा ने नये सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. संस्थान के मनीष कुमार चर्तुवेदी ने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में यहां छात्रों को 100 प्रतिशत तक प्लेसमेंट की भी सुविधा है. इस विवि में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैनेजमेंट, फार्मेसी, बायोटेक, डिप्लोमा इंजीनियरिंग, जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश जारी है.
संपर्क-9455338297
एमिटी यूनिवर्सिटी, झारखंड
एमिटी यूनिवर्सिटी में कई तरह के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं. झारखंड में विवि का कैंपस है. यह विवि बायोटक, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इलेक्ट्रगानिक्स एंड कम्युनिकेशन तथा सिविल इंजीनियरिंग में बी टेक, बीएससी बायोटेक, बी कॉम, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, कंप्यूटर साइंस, बीए इकोनोमिक्स, बीएससी आइटी, एमसीए, एमबीए जैसे कोर्स उपलब्ध करा रहा है. मनीष कुमार दूबे ने बताया कि यह यूनिवर्सिटी बेहतर विकल्प प्रदान करता है.
संपर्क-7282077771
शोभित यूनिवर्सिटी
शोभित यूनिवर्सिटी ने हाल के वर्षों में अलग और उत्कृष्ट पहचान स्थापित की है. नेशनल एजुकेशन एक्सिलेंस अवार्ड-2018 से पुरस्कृत यह विवि बेसिक एंड अप्लायड साइंस, फार्मेसी, बायोमेडिकल, एजुकेशन, बायोटक्नोलॉजी, एग्री इनफोर्मेटिक्स, नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस, आर्युवेद, एग्रीकल्चर, कंप्युटर, कॉमर्स, लॉ जैसे विषय पर भी स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराता है. सुनील कश्यप ने बताया कि संस्थान 40 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप भी प्रदान करती है.
संपर्क-8958056447
जेआइएस ग्रुप एजुकेशनल इनिशिएटिव
जेआइएस ग्रुप एजुकेशनल इनिशिएटिव देश भर में अपने अलग-अलग कैंपस के जरिये शताधिक कोर्स संचालित करती है. संस्थान के द्वारा बी टेक, एलएलबी, बीबीए-एलएलबी, बीबीए-एमबीए, बीएड, एमबीए, एमबीए इवनिंग, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रो बायोलॉजी, जियोलॉजी आदि में बीएससी व एमएससी, इंटरनेशनल हॉस्पिटालिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन, डिप्लोमा इन होटल ऑपरेशन, बी फार्मा, डी फार्मा, बीएचएमसीटी, बीएचएसएम, पॉलिटेक्निक आदि कोर्स उपलब्ध हैं.
संपर्क-9331625793
टेक्नो इंडिया/ सिस्टर निवेदिता विवि
टेक्नो इंडिया ग्रुप झारखंड में कई पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज को संचालित कर रहा है. पश्चिम बंगाल में अपना विश्वविद्यालय है. दर्जन भर से अधिक उच्च तकनीकी संस्थानों की श्रृंखला है. जहां से छात्र बीटेक, एमटेक, बीबीए, एमबीए के अलावा अन्य कई नये कोर्स में अपना दाखिला प्राप्त कर सकते हैं. सिस्टर निवेदिता विवि भी मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, टूरिज्म, लाइफ साइंस, साइंस के कोर्स संचालित कर रही है.
संपर्क-9830070668
प्राइम एडुटेक
विदेशी संस्थानों से एमबीबीएस कराने में एक्सपर्ट माने जानेवाली कंसल्टेंसी प्राइम एडुटेक के मुकेश कुमार ने बताया कि नीट की परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्रों को देश से बाहर यानी विदेशों में दाखिले और पढ़ाई सुनिश्चित करने का काम प्राइम एडुटेक करती है. रुस के विश्वविद्यालयों में उनकी कंसल्टेंसी दाखिला दिलाने का काम कर रही है. श्री कुमार ने बताया कि विदेशों के बेहतर व उत्कृष्ट संस्थानों में यह कंसल्टेंसी दाखिला कराने के लिए काउंसेलिंग भी प्रदान करती है.एक अच्छे मार्गदर्शक के रूप में यह संस्था काम कर रही है.
संपर्क-8797444744
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
चंडीगढ़ कई आयामों में बेहतर है. बेहतर प्लेसमेंट भी इस संस्थान की पहचान है. यहां इंजीनियरिंग, बिजनेस मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, कॉमर्स, एग्रीकल्चर, टूरिजम एंड हॉस्पिटालिटी, बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, अप्लाइड हेल्थ साइंस, बेसिक साइंस, लीगल स्टडी, मीडिया स्टडी, फार्मा साइंस के अलावा सामान्य स्नातक-स्नातकोत्तर एवं कई तरह के प्रोफेशनल कोर्स उपलब्ध हैं. नये शैक्षणिक सत्र 2018-19 में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है.
संपर्क-7079424051
बांकुड़ा उन्नयनी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग
बांकुड़ा उन्नयनी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग सरकारी सहायता प्राप्त संस्थान है. यहां संचालित विभिन्न कोर्स में नये सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. संस्थान के सौमेन देवघरिया व सुब्रत मंडल ने बताया कि कॉलेज में बीटेक व एमटेक में दाखिले के लिए छात्रों में काफी रुझान दिखा है. उन्होंने दावा किया कि इस संस्थान का कैंपस प्लेसमेंट का रिकार्ड काफी बेहतर रहा है. गुणवत्तापूर्ण व अपटूडेट सिलेबस की वजह से संस्थान अन्य से बेहतर साबित हो रहा है.
संपर्क-9434653299
सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची
सरला बिरला विवि गुणात्मक शिक्षा के लिए कटिबद्ध है. रांची में स्थापित है. देश के प्रमुख निजी विश्वविद्यालयों में यह अग्रणी विवि में से एक है. गुणवत्तायुक्त शिक्षा व शत प्रतिशत प्लेसमेंट के लिए यह संस्थान नामांकन के साथ ही उस अनुरूप का माहौल प्रदान करेगा. बीटेक, एमबीए, बीबीए-बीसीए, एमएससी, एमकॉम, एमए, बीएससी, योगा, डेयरी साइंस एंड टेक्नोलोजी जैसे कई अहम कोर्स का संचालित करता है.
संपर्क-9117117711

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें