दुमका : संताल परगना प्रमंडल में गैर आदिवासी जमीन की खरीद बिक्री आसान हो जायेगी.मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने इस बात के संकेत दिये हैं. उन्होंने कहा कि गैर आदिवासियों की जमीन को एसपीटी के दायरे से मुक्त रखा जायेगाय टीएसी ( ट्राइवल एडवाइजरी कमिटी ) की उपसमिती ने यह रिपोर्ट पेश की है. बता दें कि लोइस मरांडी इस उपसमिति की अध्यक्ष है.
दुमका के इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में यह जानकारी दी. सभी प्रमंडलों में उपसमिति ने बैठक की थी,. लोगों के रायशुमारी के बाद पेश रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया जायेगा. बताया जा रहा है कि 80 – 85 प्रतिशत लोगों ने एसपीटी में गैर आदिवासियों की सुविधा के लिए दिया था आंशिक संशोधन का सुझाव दिया है.