18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बारुद निकालने के क्रम में विस्फोट से 5 की मौत, शवों को ठिकाने लगाने की हो रही थी कोशिश

दुमका : पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले से सटे तथा दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के कुलकुलीडंगाल-लिपिपाड़ा इलाके में बुधवार की रात हुए विस्फोट में पांच लोगों के मौत गयी. दो शव को घटनास्थल से उस वक्त बरामद किया गया, जब इन क्षत-विक्षत शवों को ठिकाने लगाने व साक्ष्य छिपाने के लिए रामपुरहाट ले जाया […]

दुमका : पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले से सटे तथा दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के कुलकुलीडंगाल-लिपिपाड़ा इलाके में बुधवार की रात हुए विस्फोट में पांच लोगों के मौत गयी. दो शव को घटनास्थल से उस वक्त बरामद किया गया, जब इन क्षत-विक्षत शवों को ठिकाने लगाने व साक्ष्य छिपाने के लिए रामपुरहाट ले जाया जा रहा था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तीन शवों को रामपुरहाट ले जाया गया है. दुमका की पुलिस वहां भेजी गयी, जहां से तीन शवों के पोस्टमार्टम होने की भी पुष्टि हुई है. मृतकों के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर टीम वापस लौट गयी है.

खदान के किनारे जिलेटिन को किया था स्टोर

बताया जा रहा है कि लिपिपाड़ा में बैद्यनाथ मंडल के खदान के किनारे गड्ढे मे जिलेटिन आदि स्टोर किया गया था. वहीं से अवैध पत्थर खदानों मे इसकी आपूर्ति की जाती थी. बुधवार की देर शाम को पोकलेन से दो कार्टून जिलेटिन निकाला गया था. एक अन्य कार्टून निकालने का काम किया जा रहा था, तो तेज धमाका हो गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त वहां 15-16 लोग मौजूद थे. अवैध कारोबारी रात के अंधेरे व इलाके के पश्चिम बंगाल से सटे होने की वजह से घायलों व मृतकों के शव को लेकर बंगाल भाग गये. सुबह-सुबह दो शवों को ट्रैक्टर मे लादकर ले जाये जाने के क्रम में दो शवों को ग्रामीणों ने घेर लिया और पुलिस के आने पर उसे सौंप दिया.

हादसे में उड़ गये थे शवों के चिथड़े

सुबह-सुबह जिले के एसपी किशोर कौशल, एसडीओ राकेश कुमार एवं डीएसपी अशोक कुमार सिंह दल-बल के साथ लिपिपाड़ा पहुंचे तथा घटनास्थल का मुआयना किया. पदाधिकारियों ने उस खदान को भी देखा, जिसके बगल में विस्फोटक रखे गये थे और वहां पोकलैन से उसे निकाला जा रहा था. एसपी किशोर कौशल ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है. इनमें मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र के माघ मुहल्ला का विमल मरांडी(45 वर्ष), पाकुड़ जिले के गंधईपुर का लादेन शेख (18 वर्ष) व साकिरुल शेख(16), रामपुरहाट का राकेश राय(18 वर्ष) शामिल है. लादेन व साकिरुल शेख दोनो सगे भाई हैं. हादसे में इन शवों के चिथड़े उड़ गये थे.
पांच लोगों की इस हादसे में मौत हुई है. अवैध तरीके से रखे गये विस्फोटक को पोकलैन से निकालते वक्त कल रात में हादसा हुआ था. खदान की वैधता की जांच करायी जा रही है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.
किशोर कौशल, एसपी, दुमका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें