दुमका : ट्राइवल एडवाइजरी उपसमिति की बैठक का आयोजन दुमका में किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक और रायशुमारी के विरोध कर रहे झामुमो विधायक नलिन सोरेन को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं 50 से अधिक कार्यकर्ता को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. बैठक के दौरान टीएसी उपसमिति का बैठक में सदस्य जे बी तुबिद, रामकुंमार पाहन भी मौजूद थे.