काशीपुर थाने में दर्ज करायी शिकायत पीड़िता ने
Advertisement
पुरुलिया: घर में घुस महिला से दुष्कर्म की कोशिश
काशीपुर थाने में दर्ज करायी शिकायत पीड़िता ने घटना से काशीपुर के सेजा गांव के ग्रामीणों में आक्रोश आद्रा : आदिवासी महिला के घर में घुस गांव के ही युवकों ने दुष्कर्म की कोशिश की. घटना काशीपुर थाना के गौरांगडी तालाझरी ग्राम पंचायत के सेजा गांव की है. पीिड़ता ने उनके खिलाफ काशीपुर थाने में […]
घटना से काशीपुर के सेजा गांव के ग्रामीणों में आक्रोश
आद्रा : आदिवासी महिला के घर में घुस गांव के ही युवकों ने दुष्कर्म की कोशिश की. घटना काशीपुर थाना के गौरांगडी तालाझरी ग्राम पंचायत के सेजा गांव की है. पीिड़ता ने उनके खिलाफ काशीपुर थाने में मामला दर्ज किया है. घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है.
पीड़िता ने बताया िक उसका पति चेन्नई में काम करता है. दो बेटियां मामा के यहां यहां रहकर पढ़ाई-लिखाई करती हैं. काशीपुर थाना अंतर्गत गौरांगडी तालाझ़री ग्रामपंचायत अधीन सेजा गांव में वह अकेले ही अपने घर पर रहती है. कुछ दिन पहले एक युवक ने उसके मोबाइल पर कुप्रस्ताव दिया. ऐसा नहीं करने पर गांव से निकाल देने की धमकी दी. घटना के एक-दो दिन बाद ही कुछ युवक रात के अंधेरे में उसके घर में प्रवेश कर गये और उसके साथ जबर्दश्ती करने की कोशिश की.
उसने इसका विरोध किया और शोरगुल मचाने लगी. चीख सुनकर गांव वाले आते, इसके पहले ही युवक फरार हो गये. घटना के बाद महिला ने काशीपुर थाने में जाकर कुछ युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. महिला ने बताया कि घर में अकेले रहने के कारण इन दिनों वह काफी डरी हुई है. उसने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. काशीपुर थाना पुलिस ने छानबीन आरंभ कर दी है. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तार नहीं हुई है.
चालक गिरफ्तार, रिहा
आसनसोल. कुल्टी थाना की चौरंगी आउटपोस्ट पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में कौशिक राय (31) को गिरफ्तार किया. उसे मंगलवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने जुर्माना लेकर उसे रिहा कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement