10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुकुलम तक सड़क बनाने की घोषणा

दुमका : सदर प्रखंड के धाधकिया स्थित सतन आश्रम में आयोजित किये गये मेडिकल कैंप व ब्लड डोनेशन कैंप के उद‍घाटन समारोह में पहुंची समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी आश्रम ने संचालित विद्यालय और उसकी गतिविधि देख प्रभावित हुई. उन्होंने ग्रामीणों के अनुरोध पर आश्रम के विद्यालय आरजीएस गुरुकुलम तक सड़क बनाने की घोषणा […]

दुमका : सदर प्रखंड के धाधकिया स्थित सतन आश्रम में आयोजित किये गये मेडिकल कैंप व ब्लड डोनेशन कैंप के उद‍घाटन समारोह में पहुंची समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी आश्रम ने संचालित विद्यालय और उसकी गतिविधि देख प्रभावित हुई. उन्होंने ग्रामीणों के अनुरोध पर आश्रम के विद्यालय आरजीएस गुरुकुलम तक सड़क बनाने की घोषणा की. मंत्री ने कहा कि सतन आश्रम अध्यात्म का केंद्र है, लेकिन सामाजिक क्षेत्र में इस संस्था द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य अनुकरणीय है.

उन्होंने कहा कि समाज की सेवा के लिए सबों को आगे आना चाहिए. उन्होंने आश्रम के द्वारा संचालित ऐसी रचनात्मक गतिविधियों और सेवा कार्य में साथ देने और सहयोग करने का भी आश्वासन दिया. इससे पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक नृत्य-गीत के जरिये उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण तथा सतन आश्रम के सेवा कार्यों के बारे में स्वामी आत्मानंद ने विस्तार से प्रकाश डाला. वहीं स्वामिनी अनुराधापुरी ने बच्चों के लिए चलाये जा रहे प्रकल्प के बारे में जानकारी दी.

112 का हुआ इलाज, सात ने किये रक्तदान : सतन आश्रम में नेपाल की संस्था शक्तिपत के सहयोग से मेडिकल कैंप भी आयोजित किया गया. इसमें 112 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की विस्तृत जांच की गयी. सभी को आवश्यक उपचार भी किये गये. स्वास्थ्य शिविर का संयोजन डॉ सागर प्रधान ने किया. रक्तदान शिविर में रक्तदाता के रूप में सबसे पहले स्वामी आत्मानंद ही आगे आये. उन्होंने रक्तदान किया. स्वामिनी अनुराधापुरी ने भी रक्तदान की इच्छा जतायी. पर कार्डियक ट्रीटमेंट में रहने की वजह से उनका रक्तदान नहीं कराया गया.
डॉ रक्षित ने उन्हें रक्तदान नहीं करने का सुझाव दिया. डॉ सागर प्रधान के अलावा ईशा मिश्रा, दिनेश मिश्रा, जहोदी साहा, सचिन साहा, सूजन वासनेर भी रक्तदाताओं में शामिल थे. रक्तदान शिविर के लिए मेडिकल आॅफिसर डॉ देवाशीष रक्षित, प्रकाश डे, राकेश कौशिक आदि भी पहुंचे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें