दुमका : सदर प्रखंड के धाधकिया स्थित सतन आश्रम में आयोजित किये गये मेडिकल कैंप व ब्लड डोनेशन कैंप के उदघाटन समारोह में पहुंची समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी आश्रम ने संचालित विद्यालय और उसकी गतिविधि देख प्रभावित हुई. उन्होंने ग्रामीणों के अनुरोध पर आश्रम के विद्यालय आरजीएस गुरुकुलम तक सड़क बनाने की घोषणा की. मंत्री ने कहा कि सतन आश्रम अध्यात्म का केंद्र है, लेकिन सामाजिक क्षेत्र में इस संस्था द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य अनुकरणीय है.
उन्होंने कहा कि समाज की सेवा के लिए सबों को आगे आना चाहिए. उन्होंने आश्रम के द्वारा संचालित ऐसी रचनात्मक गतिविधियों और सेवा कार्य में साथ देने और सहयोग करने का भी आश्वासन दिया. इससे पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक नृत्य-गीत के जरिये उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण तथा सतन आश्रम के सेवा कार्यों के बारे में स्वामी आत्मानंद ने विस्तार से प्रकाश डाला. वहीं स्वामिनी अनुराधापुरी ने बच्चों के लिए चलाये जा रहे प्रकल्प के बारे में जानकारी दी.