गरमा धान. जीर्णोद्धार कार्य के कारण कई गांव को नहीं मिलेगा डैम का पानी
Advertisement
भुस्कीबांध के भरोसे खेती कर रहे किसान
गरमा धान. जीर्णोद्धार कार्य के कारण कई गांव को नहीं मिलेगा डैम का पानी रानीश्वर : धानभाषा पंचायत के किसान भुस्की बांध व भादु दांड़ी के पानी के भरोसे इस वर्ष गरमा धान की खेती करने की तैयारी में किसान जुट गये हैं. धान का बिचड़ा तैयार कर रहे हैं. साथ ही खेतों की तैयारी […]
रानीश्वर : धानभाषा पंचायत के किसान भुस्की बांध व भादु दांड़ी के पानी के भरोसे इस वर्ष गरमा धान की खेती करने की तैयारी में किसान जुट गये हैं. धान का बिचड़ा तैयार कर रहे हैं. साथ ही खेतों की तैयारी में भी जुट गये हैं. दिगलपाहाड़ी डैम का जीर्णोद्धार व नहर पक्कीकरण का कार्य कराया जा रहा है. इसलिए दिगलपाहाड़ी डैम से किसानों को इस वर्ष पटवन की सुविधा नहीं मिल सकती है. भुस्की बांध का जीर्णोद्धार किया गया है. बांध के नीचे भादुदांड़ी तालाब का भी जीर्णोद्धार कराया गया है.
किसान दोनों बांध के पानी के भरोसे बांध के नीचे हिस्से के जमीन पर गरमा धान की खेती करने के लिए तैयारी में जुट गये हैं. आसनबनी के किसान प्रदीप कुमार मंडल ने बताया कि खरीफ धान की खेती से ज्यादा गरमा धान फसल का उत्पादन होता है. इससे किसानों को ज्यादा लाभ होता है.रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र में मयुराक्षी बांयातट मुख्य नहर के अलावा बड़ानदी नहर, दिगलपाहाड़ी नहर, कैराबनी नहर तथा नीमबनी डैम से निकाले गये नहर है. इन नहरों की सही तरीके से रखरखाव किये जाने पर यहां के सिंचित इलाके के किसानों को पटवन के लिए परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. फिलहाल मयूराक्षी बायांतट मुख्य नहर व ग्राम नालियों का पक्कीकरण किया जा रहा है. वहीं दिगलपहाड़ी नहर पक्कीकरण का कार्य भी शुरू किया गया है. जानकारी के अनुसार कैराबनी व बड़ानदी डैम से निकाले गये नहर का भी पक्कीकरण किये जाने की योजना है.
सिर्फ तीन पंचायत के किसानों को मिलेगा पानी
दिगलपहाड़ी डैम का जीर्णोद्धार व नहर पक्कीकरण का कार्य पूरा हो जाने से आसनबनी व धानभाषा तथा सालतोला तीन पंचायत के किसानों को पटवन सुविधा पहले की तरह फिर से उपलब्ध हो पायेगा. दिलगपाहाड़ी डैम के दक्षिण दिशा में चापुड़िया आसनबनी होते हुए तिलाबनी तक एक मुख्य नहर निकाली गयी है. वहीं डैम के उत्तर दिशा में सिउलीबोना की ओर दूसरा नहर निकाली गयी है. मुख्य नहर से शाखा नहर भी निकाली गयी है. नहर पक्कीकरण का कार्य सही तरीके से हो इसकी किसानों को काफी उम्मीद है.
श्रीविधि तकनीक से गेहूं की खेती करने की दी जानकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement