कर्मी कल्याण दरबार. डीसी ने कर्मियों के आवेदनों पर पर सुनवाई की
Advertisement
वेतन व पेंशन के कई मामलों का निबटारा
कर्मी कल्याण दरबार. डीसी ने कर्मियों के आवेदनों पर पर सुनवाई की दुमका : उपायुक्त मुकेश कुमार ने अपने कार्यालय में दुमका जिला अंतर्गत कार्यरत विभिन्न कर्मचारियों की समस्या को सुना. त्वरित निष्पादन के लिए कार्रवाई भी की. इस दौरान सरकारी सेवा से संबंधित समस्याओं यथा लंबित वेतन भुगतान, पेंशन उपदान, भविष्य निधि, सेवा पुस्तिका […]
दुमका : उपायुक्त मुकेश कुमार ने अपने कार्यालय में दुमका जिला अंतर्गत कार्यरत विभिन्न कर्मचारियों की समस्या को सुना. त्वरित निष्पादन के लिए कार्रवाई भी की. इस दौरान सरकारी सेवा से संबंधित समस्याओं यथा लंबित वेतन भुगतान, पेंशन उपदान, भविष्य निधि, सेवा पुस्तिका तथा वेतन निर्धारण आदि के निदान के लिए उपायुक्त के समक्ष उपस्थित होकर विभिन्न कर्मचारियों ने आवेदन दाखिल किया. उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार का आयोजन अक्सर किया जाता है.
पर लोगों की समस्याओं के निदान के बीच अपने कर्मी कहीं छूट जाते हैं. हम उनकी समस्याओं का जान भी नहीं पाते हैं. हमें अपने कर्मियों की समस्याओं के निदान के प्रति भी उतने ही संवेदनशील होने की जरूरत है. इसी क्रम में मंगलवार ‘कर्मी कल्याण दरबार‘ का आयोजन किया गया है. कई ऐसे मामले भी होते हैं, जो उनके कार्यालय के वरीय अधिकारी की वजह से लंबित हैं.
उन्होंने कहा कि कर्मियों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास जायेगा. इससे कर्मियों का मनोबल ऊंचा रहेगा. कार्य में गति व कार्य संस्कृति बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि कम से कम तीन महीने में एक बार जिलास्तर पर इस तरह का आयोजन किया जायेगा. ताकि उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें दूर करने का प्रयास किया जा सके. इस असवर पर उप विकास आयुक्त शशिरंजन, प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर, स्थापना उप समाहर्ता वीर प्रकाश प्रसाद एवं जिलास्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement