14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरसों व धनिया की मिश्रित खेती लाभप्रद

क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान सह प्रसार एवं परामर्शदातृ समिति की हुई बैठक वैज्ञानिकों ने विभिन्न फसलों एवं सब्जी उत्पादन पर किये गये शोध से कराया अवगत दुमका : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के दुमका स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र में अनुसंधान सह प्रसार एवं परामर्शदातृ समिति की बैठक मंगलवार को विभागाध्यक्ष डॉ एमएस यादव की अध्यक्षता में आयोजित […]

क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान सह प्रसार एवं परामर्शदातृ समिति की हुई बैठक

वैज्ञानिकों ने विभिन्न फसलों एवं सब्जी उत्पादन पर किये गये शोध से कराया अवगत
दुमका : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के दुमका स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र में अनुसंधान सह प्रसार एवं परामर्शदातृ समिति की बैठक मंगलवार को विभागाध्यक्ष डॉ एमएस यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें सह निदेशक डॉ बीके भगत ने अनुसंधान कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. किसानों की समस्याओं तथा क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा फसल-सब्जियों पर किये गये शोध-अनुसंधान को प्रस्तुत किया. मौसम वैज्ञानिक राजे लिंडा ने जहां मौसम अनुरूप रब्बी में गेहूं की खेती को लेकर जानकारी दी, वहीं डब्ल्यू आइंद ने सरसों,
धनिया की मिश्रित खेती पर, उद्यान वैज्ञानिक डॉ एके साहा ने फूलगोभी पर खाद में बोरोन, एमबी के मिश्रित उपयोग पर तथा बैगन के उन्नत प्रभेद पर प्रकाश डाला. मृदा वैज्ञानिक डॉ पीबी साहा ने गेहूं की खेती में चूना के प्रयोग पर, डॉ सुनील कुमार ने सरसों, तोरिया एवं गेहूं के उन्नत प्रभोदों पर शोध कार्य की जानकारी दी.
मौके पर मुख्य वैज्ञानिक डाॅ एमएस यादव, अवर निदेशक अनुसंधान डॉ सुशील प्रसाद, मृदा विभागाध्यक्ष डॉ डीके शाही, मुख्य वैज्ञानिक डॉ डीके रुसिया, उद्यान विभागाध्यक्ष डॉ ए मिश्रा, उद्यान वैज्ञानिक डॉ पीके सिंह, डॉ सीएस महतो, कृषि विज्ञान केंद्र दुमका के वरीय वैज्ञानिक डॉ श्रीकांत सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक अजय कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी मदन मोहन जायसवाल तथा कई प्रगतिशील किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें