17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी सेमेस्टर-1 व 2 का रिजल्ट जारी

सेमेस्टर-1 में 76 प्रतिशत व सेमेस्टर-2 में 94 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण एक दिन पूर्व किया गया था सेमेस्टर-थ्री का रिजल्ट दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने पीजी सेमेस्टर तीन का परीक्षा परिणाम जारी करने के दूसरे ही दिन पीजी सेमेस्टर एक एवं दो का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया गया है. पीजी सेमेस्टर […]

सेमेस्टर-1 में 76 प्रतिशत व सेमेस्टर-2 में 94 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण
एक दिन पूर्व किया गया था सेमेस्टर-थ्री का रिजल्ट
दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने पीजी सेमेस्टर तीन का परीक्षा परिणाम जारी करने के दूसरे ही दिन पीजी सेमेस्टर एक एवं दो का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया गया है. पीजी सेमेस्टर 1 सत्र 2017 में लगभग 76 प्रतिशत तथा पीजी सेमेस्टर 2 सत्र 2016 में लगभग 94 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं. खुद वीसी प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा द्वारा मूल्यांकन कार्य व समयबद्ध परिणाम जारी कराने को लेकर लगातार की जाने वाली मॉनिटरिंग रंग ला रही है.
परीक्षायें समय पर लेने उसका परिणाम जारी कराने को लेकर उन्होंने जो पहल की है, उससे अब तो शिक्षक ही नहीं छात्र भी सत्र को पूरी तरह से अद्यतित कर पाने के लिए सहयोग दे रहे हैं. पहली बार ऐसा हुआ जब छात्र छुट‍्टी में भी वर्ग में उपस्थित रहे और शिक्षक वर्ग लेने में सकारात्मक बने रहे.
पंजीयन की त्रुटियों से कराया वीसी को अवगत
इधर छात्र चेतना संगठन द्वारा संप प्रभारी राजीव मिश्रा के नेतृत्व में 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर डी वन के सैकड़ों छात्रों के पंजीयन में छात्रों के नाम, पिता का नाम गलत अंकित हो जाने की शिकायत की है. जिसके सुधार के लिए उनके द्वारा दिये गये आवेदनों पर अब तक पहल नहीं किये जाने पर क्षोभ भी जताया है.
प्रतिनिधिमंडल ने डी-वन के परीक्षा परिणाम को जल्द जारी करने तथा डी-1 में उन छात्रों के लिए नामांकन का अवसर उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है, जिन्होंने इंटर के संपूरक परीक्षा अभी-अभी पास की है. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश संगठक उदय कांत पांडेय, जिला महासचिव विशाल सिंह,नगर प्रभारी अमित कुमार यादव, जिला सह सचिव रंजन कापरी, संजीत पासवान, अजय कुमार, अजित मंडल, भूदेव यादव, राजू कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें