दुमका : झारखंड में पिछड़ों की आबादी 54 प्रतिशत से अधिक होने के बावजूद यहां सिर्फ 14 फीसदी का आरक्षण प्राप्त है. उक्त बातें अखिल भारतीय झारखंड पिछड़ी महासभा के केंद्रीय संयोजक सह आजसू के केंद्रीय सचिव संजीव कुमार महतो ने कही. बताया कि मंडल कमीशन के अनुशंसा के तहत कम से कम 27 प्रतिशत आरक्षण मिलाना चाहिए. कहा कि आजसू पार्टी का पिछड़ी जाति मंच के आग्रह के बावजूद राज्य सरकार पिछड़ों के विकास के लिए संवेदनशील नहीं हो रही है.
कहा कि अब पिछड़ों को न्याय मिलना चाहिए. कहा कि इसके लिए 11 सितंबर राज्य भर के प्रतिनिधि व पिछड़ा महासभा के नेता रांची में जुटेंगे. श्री महतो ने कहा कि सरकार के एक हजार दिन पूरे होने को है और इतने लंबी अवधि के बावजूद आजसू की मांग को लेकर कोई पहल नहीं कर रही है. जिला अध्यक्ष मनोज सिंह मेलर ने कहा दुमका में हुए सामूहिक दुष्कर्म की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. मौके पर अजय कुमार सिंह, राजु गुप्ता, ललन मिश्रा, दिलीप दत्ता, लंबोदर दर्वे, भोलानाथ गृही, परमानंद राय आदि मौजूद थे.