शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के नलहची पुल के समीप अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. घायल बाइक सवार मंझियानपाड़ा के अकाल मरांडी व बेहड़ापाड़ा, मोहम्मद बाजार वीरभूम के सुशील मुरमू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में भरती कराया.
मिली जानकारी के अनुसार बाइक (डब्ल्यू बी 54डी 9826) पर सवार होकर दोनों सरसडंगाल हटिया से मंझियानपाड़ा जा रहे थे. नलहची पूल के समीप दुमका की ओर से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक को ठोकर मार दिया. इससे दोनों घायल हो गये. ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया.