आवासीय स्कूलों में जल्द ही कुक व गार्ड : मंत्री
दुमका : समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा है कि विभाग के अधीन संचालित राज्यभर के तमाम आवासीय विद्यालयों में संविदा पर कुक व नाइटगार्ड की नियुक्ति होगी. उन्होंने बताया कि जरूरत के मुताबिक, रसोइया भी बहाल किये जायेंगे. पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि पहले केवल छात्रावास बनाये जाने पर […]
दुमका : समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा है कि विभाग के अधीन संचालित राज्यभर के तमाम आवासीय विद्यालयों में संविदा पर कुक व नाइटगार्ड की नियुक्ति होगी. उन्होंने बताया कि जरूरत के मुताबिक, रसोइया भी बहाल किये जायेंगे. पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि पहले केवल छात्रावास बनाये जाने पर ध्यान दिया जाता था, अब उसके मेनटेंनेंस पर ध्यान दिया जा रहा है. कोशिश होगी कि अगले वित्तीय वर्ष में नये हॉस्टल बनाने की वजाय पुराने में आवश्यक मरम्मति व संसाधन उपलब्ध हो. डॉ लोइस ने बताया कि महाविद्यालयों में संचालित कल्याण छात्रावासों की रिपोर्ट मांगी गयी है. भविष्य में छात्रावासों के निर्माण के बाद उसे सीधे विवि को हस्तांतरित करने पर भी विचार किया जायेगा, क्योंकि वहां रहने वाले छात्र उन्हीं के होते हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










