डायग्नोस्टिक सेंटर का सीलिंग टूट कर गिरा
Advertisement
बाल-बाल बचे आइडीएलपी के डाटा मैनेजर
डायग्नोस्टिक सेंटर का सीलिंग टूट कर गिरा दुमका : डायग्नोस्टिक सेंटर में संचालित आइडीएलपी के कार्यालय में कार्यरत जिला डाटा मैनेजर रंजीत कुमार माल बाल-बाल बच गये. जिस वक्त वे दफ्तर में काम कर रहे थे, उस वक्त छत का एक बड़ा सा हिस्सा अचानक आ गिरा. शुक्र था कि श्री माल एक फाइल निकालने […]
दुमका : डायग्नोस्टिक सेंटर में संचालित आइडीएलपी के कार्यालय में कार्यरत जिला डाटा मैनेजर रंजीत कुमार माल बाल-बाल बच गये. जिस वक्त वे दफ्तर में काम कर रहे थे, उस वक्त छत का एक बड़ा सा हिस्सा अचानक आ गिरा. शुक्र था कि श्री माल एक फाइल निकालने के लिए अालमीरा की ओर बढ़े हुए थे. अगर छत का टूटा हुआ हिस्सा उन पर गिरा होता, तो उनका बच पाना मुश्किल हो जाता. बता दें कि इसी डायग्नोस्टिक सेंटर में कई कार्यालय संचालित हैं,
जिसमें जिला मलेरिया कार्यालय, जिला सर्विलांस पदाधिकारी, पैथोलॉजी लैब, कुपोषण उपचार केंद्र, केयर व यूनिसेफ की स्थानीय इकाई शामिल है. कुपोषण उपचार केंद्र में छोटे-छोटे बच्चे रहते हैं. रख-रखाव के अभाव में इस भवन की स्थिति काफी खराब हो चुकी है.
कराया जा चुका है अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट : मिली जानकारी के मुताबिक डायग्नोस्टिक सेंटर की बदहाली और जर्जर छज्जे आदि से हादसे की आशंका को जताते हुए विभाग के वरीय अधिकारी को पत्र भी दिया गया था, लेकिन किसी तरह की पहल नहीं हुई थी. बहरहाल घटना में बाल-बाल बचे जिला डाटा मैनेजर ने मामले से सिविल सर्जन के अलावा दूसरे वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया है तथा उचित कदम उठाये जाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement