10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोती-बिलखती मां एसपी दफ्तर के सामने हुई बेहोश

अपहरण मामला . दो सप्ताह बाद भी युधिष्ठिर का सुराग नहीं अपने ही सगे-संबंधियों द्वारा धमकी दिये जाने के बाद परिजन खासे चिंतित हैं. तीन अगस्त को शौच करने निकला कुलदेव मंडल का बेटा नहीं लौट पाया है. एसपी से सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. दुमका : दो सप्ताह से बेटे का सुराग नहीं […]

अपहरण मामला . दो सप्ताह बाद भी युधिष्ठिर का सुराग नहीं

अपने ही सगे-संबंधियों द्वारा धमकी दिये जाने के बाद परिजन खासे चिंतित हैं. तीन अगस्त को शौच करने निकला कुलदेव मंडल का बेटा नहीं लौट पाया है. एसपी से सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है.
दुमका : दो सप्ताह से बेटे का सुराग नहीं मिल पाने से परिजनों का बुरा हाल है. बेटे के लापता होने से पूर्व अपने ही लोगों द्वारा दी गयी धमकी से परिजन अपहरण की आशंका जता रहे हैं. लड़के की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. रह-रह कर वह बेहोश हो जा रही है.
गुरुवार को भी जब परिजन बेटे की बरामदगी को लेकर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे हुए थे, तब भी मां बेहोश हो गयी. जरमुंडी के चोरखेदा-छीटखरवा के कुलदेव मंडल के मुताबिक उनका बेटा 14 वर्षीय युधिष्ठिर मंडल तीन अगस्त को शौच के लिए सुबह-सुबह निकला था, उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. कुलदेव का शक है कि उनके बेटे को किसी और ने नहीं खुद उनके सगे भाई मुनीलाल मंडल की पत्नी ललिता देवी ने अपने भाई मंटू मंडल, बड़े भाई और उसकी पत्नी के साथ मिलकर अपहरण कराया है. कुलदेव के मुताबिक उनके बेटे के गुम होने के कुछ दिनों पूर्व ही ललिता एवं उनके भाई-भाभी से उनलोगों से झंझट हुआ था. ललिता की बड़ी बहन ने उस वक्त धमकाया था कि उनकी बहन से लड़ाई इकरने का उन्हे खामियाजा भुगतना पड़ेगा. वंशज खत्म कर देने की भी धमकी दी थी.
बरामदगी की एसपी से लगायी गुहार : कथित तौर पर अपहृत युधिष्ठिर की बरामदगी की मांग को लेकर परिजनों ने डीआईजी और एसपी कार्यालय पहुंचकर आवेदन दिया तथा बच्चे के सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी. एसपी कार्यालय में युधिष्ठिर के पिता कुलदेव, मां करमी देवी, दादा हरेंद्र मंडल, दादी जासो देवी व फुआ मिनी देवी पहुंची हुए थे.
मैट्रिक में फेल हुआ था, दी थी पूरक परीक्षा
युधिष्ठिर ने इस साल मैट्रिक की परीक्षा दी थी. वह दो विषयों में फेल भी हो गया था. जिसके बाद उसने पूरक परीक्षा भी दी थी. जिस दिन वह लापता हुआ, ठीक उसके एक दिन पहले ही पूरक परीक्षा समाप्त हुई थी. अपहरण का मामला दर्ज भले ही पुलिस ने कर लिया है, लेकिन वह इसमें कार्रवाई नहीं कर पायी है. इधर युधिष्ठिर का भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. डीएसपी रौशन गुड़िया ने कहा कि मामले की तहकीकात जारी है. लड़के के बरामद होने पर ही सबकुछ स्पष्ट हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें