दलाही : मसलिया थाना क्षेत्र के झुझको छाता डंगाल के पास बुधवार शाम ऑटो पलटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया में भर्ती कराया गया है. वहीं चालक वाहन छोड़कर घटना स्थल से फरार बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बाघरायडीह गांव से ऑटो जेएच04जी2043 10 सवारी को लेकर मसलिया की ओर आ रहा था. क्रम में तेज गति से ऑटो झुझको छाता डंगाल के पास तीखी मोड़ पर अंसतुलित होकर पलट गयी.
जिससे ऑटो में सवार 45 वर्षीय मंजू देवी, राखीसल मरांडी, शिकार कोरंगा एवं रावण टुडू गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी ऑटो सवार लोग थाना द्वारा नोटिस किये जाने की बात को लेकर मसलिया थाना जा रहे थे. मौके पर मसलिया थाना पुलिस पहुंचकर घायलों को मसलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप घायल रावण टुडू एवं राखीशल मरांडी को बेहतर इलाज के लिये दुमका सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.