रानीश्वर : दक्षिणजोल पंचायत में मनरेगा के दर्जनों योजना में मजदूरी भुगतान लंबित है. जिससे मनरेगा कार्य धीमी गति से चल रही है. सरकार द्वारा मजदूरों के मजदूरी भुगतान प्रक्रिया में बदलाव किये जाने के कारण मजदूरी भुगतान में बिलंव हां रही है. दक्षिणजोल पंचायत में कई सिंचाई क ूप निर्माण कार्य चल रहा है.
जिसमें मजदूरों का मजदूरी भुगतान लंबित रहने के कारण लाभुकों को अपने घर से मजदूरी भुगतान करना पड़ रहा है. धाधका गांव के सिंचाई कूप निर्माण कार्य के लाभुक चंद्रशेखर गोराई के कूप निर्माण कार्य में लगे मजदूर रामकष्ण मिर्धा, मीठु मिर्धा, गौतम राय, शंकर राय, विनोद राय, दिलिप राय, रवि राय आदि ने बताया कि सरकार निबंधित जॉबकार्डधारियों को साल में सौ दिनों तक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा कानून बनायी है तथा मनरेगा में समय पर मजदूरी भुगतान करने का भी दावा कर रही है.
पर मनरेगा कानून के तहत मजदूरों को साल भर न मजदूरी मिल पाती है और न ही समय पर मजदूरी भुगतान होता है. गांव के रामकृष्ण मिर्धा सिंचाई कू प निर्माण के स्वयं एक लाभुक हैं. उन्होंने बताया कि सिंचाई कूप निर्माण कार्य करा देने के बावजूद उनका पेमेंट बकाया है. पंचायत के सिंचाई कूप निर्माण कार्य के लाभुक राकेश पांडेय, उदितानंद पांडेश, धनंजय गोराई तालाब निर्माण कार्य के लाभुक हरिसाधन मंडल संदीप दास का भी निर्माण कार्य में मजदूरी भुगतान लंबित है.