शिकारीपाड़ा/ हंसडीहा : जिले में तीन अलग-अलग हादसे में एक मासूम बच्चे समेत दो व्यक्ति की जान चली गयी, जबकि आधे दर्जन लोग घायल हो गये. हंसडीहा-गोड्डा मुख्य मार्ग पर गंगवारा के समीप एक बोलेरो की चपेट में आ जाने से संताली टोला निवासी सुनील मरांडी का बेटा संजीत मरांडी (06) गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसने सरैयाहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. मामले में अज्ञात बोलेरो के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
इधर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गयी, जबकि 6 लोग घायल हो गये. दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर कॉलेज मोड़ के पास एक टाटा सूमो व बाइक में टक्कर होने से बाइक सवार झीलीडाबर निवासी राजेश मरांडी की मौत हो गयी तथा प्रेमजीत मुरमू गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा घायल प्रेमजीत मुरमू को ग्रामीणों की मदद से मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जबकि शव को अपने कब्जे मे लेकर पुलिस थाना लेती गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार झीलीडाबर से शिकारीपाड़ा की ओर जा रहा था. टाटा सूमो डब्ल्यू बी 12 बी 2252 दुमका की ओर से आ रही थी. मोड़ के पास तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गयी. जिससे बाइक सवार राजेश मरांडी की मौत घटनास्थल पर हो गयी.