17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर परिसर में लगे एक ही रंग के टाइल्स : उपायुक्त

बासुकिनाथ : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने मेला क्षेत्र में गुरुवार को चल रहे कार्यों का विस्तार से जायजा लिया. मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर दास को आवश्यक निर्देश दिये. वहीं नीर निबटान नाली का भी भौतिक निरीक्षण किया. मंदिर परिसर में लगाये गये दूसरे […]

बासुकिनाथ : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने मेला क्षेत्र में गुरुवार को चल रहे कार्यों का विस्तार से जायजा लिया. मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर दास को आवश्यक निर्देश दिये. वहीं नीर निबटान नाली का भी भौतिक निरीक्षण किया. मंदिर परिसर में लगाये गये दूसरे रंग के चेकर्स टाइल्स के बारे में भी निर्देश दिया.

कहा परिसर में दो रंग हो जाने से ठीक नहीं लगता है. एक ही रंग के सभी चेकर्स टाइल्स होने चाहिए. मौके पर डीसी, राहुल कुमार सिन्हा,एसडीओ जयप्रकाश झा, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, नपं अध्यक्ष मंटू लाहा, विधायक प्रतिनिधि कुंदन पत्रलेख आदि उपस्थित थे.

कांवरियों पर होगी कृत्रिम वर्षा
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने पाया कि कांवरिया रूट लाइन पर कृत्रिम वर्षा कराने के कार्य में किसी प्रकार की प्रगति नहीं हुई है. उपायुक्त ने इस पर अप्रसन्नता व्यक्त की. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को इस पर सख्त निर्देश दिया गया कि मेला कार्यों को गंभीरतापूर्वक लें. यह कार्य दो दिनों के अंदर शुरू करते हुए मेला प्रारंभ होने के अंदर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें