कार्रवाई. अवैध खदान चलाने की सूचना वन विभाग की टीम ने की छापेमारी प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा शिकारीपाड़ा प्रखंड के सुरक्षित वन क्षेत्र लुटियापहाड़ में वन विभाग की टीम ने 12 बोरा अवैध कोयला जब्त किया है. वहीं अवैध कोयला खदान संचालक को गिरफ्तार किया गया है. जब्त अवैध कोयला को वन परिसर शिकारीपाड़ा लाया गया है. गिरफ्तार अवैध कोयला खदान संचालक सरसाजोल के आशीष मंडल को सेंट्रल जेल दुमका भेज दिया गया है. प्रभारी वनपाल तरुणी मंडल ने बताया कि उच्च अधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को वन विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गयी. इस दौरान लुटियापहाड़ सुरक्षित वन क्षेत्र से 12 बोरा में करीब 10 क्विंटल अवैध कोयला जब्त व अवैध कोयला खदान संचालक सरसाजोल के आशीष मंडल पकड़ा गया. दूसरा अवैध कोयला खदान संचालक सरसाजोल के विवेक मंडल फरार हो गया. दोनों अवैध कोयला खदान संचालकों के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया को पूरा करते हुए गिरफ्तार अवैध कोयला खदान संचालक को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल दुमका भेज दिया गया. हालांकि स्थानीय लोगों में यह चर्चा है कि अवैध कोयला के कारोबार के किंगपिन तक वन विभाग पहुंचे, तभी काले हीरे के धंधे पर लगाम लग पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

