धनबाद के चिल्ड्रेन पार्क, हीरापुर और बेकारबांध का मामला फिर गरमा गया है. मंगलवार को हुई जिला परिषद सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में इन दोनों परिसरों को नगर निगम से वापस लेने का निर्णय लिया गया. इसके लिए नगर निगम को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने बताया कि चिल्ड्रेन पार्क, जो जिला परिषद की स्वामित्व वाली भूमि पर स्थित है, उसपर नगर निगम कब्जा कर पार्किंग शुल्क वसूल रहा है. यह अवैध है. इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
नगर निगम को दिया जायेगा नोटिस :
उन्होंने कहा कि नगर निगम को नोटिस देकर इस भूमि को अविलंब कब्जा मुक्त करने का निर्देश दिया जायेगा. बेकारबांध परिसर को भी नगर निगम से हैंडओवर कराने के लिए नगर आयुक्त को पत्र भेजा जाएगा. बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी निर्णय लिए गये, जिनका संबंध सार्वजनिक परिसंपत्तियों की सुरक्षा और व्यवस्थित प्रबंधन से है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है