Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच में मंगलवार को ओपीडी परिसर में एक व्यक्ति को अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने मोबाइल चुराते रंगेहाथ पकड़ा. आरोपी धनंजय पांडेय बिहार के जमुई स्थित गम्हरिया का रहने वाला है. पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. इसके आधार पर सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी की पहचान कर तत्काल पकड़ा. बाद में उसे सरायढेला पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना पूर्वाह्न लगभग 12 बजे हुई. ओपीडी के दवा काउंटर पर खड़ी हीरापुर डीएस कॉलोनी की कांति देवी अपने नंबर का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान आरोपी पहुंचा और उसके बैग से मोबाइल निकाल लिया. महिला को चोरी का पता कुछ देर बाद चला. इसके बाद उसने लोगों को इसकी जानकारी दी.
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
मामला सामने आते ही अस्पताल की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान संग्राम सिंह ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. फुटेज में एक युवक को महिला के बिल्कुल पीछे खड़े होकर मोबाइल निकालते दिखा. फुटेज के आधार पर सुरक्षाकर्मियों ने परिसर में आरोपी की तलाश शुरू की. कुछ देर बाद आरोपी को अस्पताल के दूसरे हिस्से में घूमते हुए पकड़ा गया. होमगार्ड जवान के अनुसार पकड़े जाने के समय वह किसी दूसरे का मोबाइल चोरी के फिराक में था. पूछताछ में उसने मोबाइल चोरी की बात स्वीकारी. सुरक्षाकर्मियों ने उसके कब्जे से महिला का मोबाइल बरामद किया और आगे की कार्रवाई के लिए उसे सरायढेला पुलिस को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

