Dhanbad News: एसएसपी कार्यालय में शॉर्ट सर्किट की घटना के बाद उत्पन्न हुई बिजली की समस्या Dhanbad News: बरवाअड्डा स्थित समाहरणालय में दो दिन पहले एसएसपी कार्यालय में हुए शॉर्ट सर्किट व अगलगी की घटना का असर शनिवार को भी जारी रहा. पूरे बिल्डिंग में बिजली आपूर्ति बाधित रही. इससे सरकारी कामकाज पूरी तरह ठप रहा. सुबह से ही बिजली विभाग के कर्मी मरम्मत कार्य में जुटे रहे, लेकिन कई जगह वायरिंग जलने और कनेक्शन क्षतिग्रस्त होने के कारण दिक्कतें बढ़ गयी. बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा पैनल रूम में मरम्मत का काम जारी रहा. दिनभर की कोशिश के बाद शाम में केवल एक ही फ्लोर पर बिजली बहाल हो सकी, जबकि अन्य फ्लोर में अंधेरा पसरा रहा. सभी सिस्टम, कंप्यूटर और प्रिंटर बंद रहे बिजली नहीं रहने से विभागों के सभी सिस्टम, कंप्यूटर और प्रिंटर बंद बंद रहे. कर्मचारियों को रिकॉर्ड अपडेट करने, आवेदन लेने या फाइलों की प्रविष्टि में परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, जरूरी कामों के लिए समाहरणालय पहुंचे लोग भी बिना काम निपटाये लौट गये. कई लोगों ने बताया कि काम शुरू होने का सुबह से इंतजार कर रहे थे, लेकिन बिजली नहीं बहाल होने से कोई प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. गर्मी में अधिकारी-कर्मी बेहाल रहे. पंखे और कूलर बंद होने से कर्मचारी पसीने से तरबतर दिखे. कर्मचारियों ने बताया कि यदि जल्द सभी फ्लोर पर बिजली बहाल नहीं की गयी, तो सोमवार से विभागीय कार्यों का अंबार लग जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

