Dhanbad News : फुलारीटांड़ में संचालित संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी में जमीन विवाद को लेकर पिछले दो दिनों से ठप पड़ी परियोजना का काम सोमवार को पुनः शुरू हो गया. बीसीसीएल बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय में रैयतों व प्रबंधन के बीच आयोजित वार्ता के बाद यह सहमति बनी. वार्ता के दौरान प्रबंधन ने रैयतों की सभी मांगों पर सहमति जताते हुए सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. मालूम हो कि पिछले शनिवार को फुलारीटांड़ एवं आशाकोठी के रैयतों तथा स्थानीय ग्रामीणों ने रैयती जमीन के मुआवजा व नियोजन से संबंधित मामलों की अनदेखी किये जाने का आरोप लगाया था. वार्ता में बीसीसीएल की ओर से महाप्रबंधक केके सिंह उपस्थित रहे. वहीं रैयतों की ओर से कारू यादव, रॉकी मोदक, जीतू यादव, मनोज तिवारी, उमेश यादव, राहुल पासवान, संजीव मोदक, बबलू यादव, मनी विश्वकर्मा, रामलखन महतो, धीरज यादव, चंदन यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

