Dhanbad News : बिनोद मेला में शुक्रवार की रात बिनोद बिहारी महतो स्मारक समिति द्वारा झूमर प्रतियोगिता आयोजित की गयी. उसका उद्घाटन सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो ने किया. आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि नटवा, झूमर, छऊ नृत्य जैसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की जरूरत है. इस तरह के कार्यक्रम में सभी की भागीदारी जरूरी है. झूमर पश्चिम बंगाल के परासी पुरुलिया व प्रधानखंता के महिला झूमर दलों ने भाग लिया. कार्यक्रम शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार सुबह तक चलता रहा. झूमर दलों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. स्मारक समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता राहुल कुमार महतो, सचिव परिमल महतो, महावीर महतो, दिग्विजय महतो, हीरूचरण महतो, गौतम महतो, अधिवक्ता रंजीत महतो, मंसूर अंसारी, उमाशंकर महतो, दुर्गा चरण महतो, विजय कुमार महतो, पांचू महतो, सुनील महतो, संतोष महतो आदि मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

